बोनी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'नो एंट्री' के सीक्वल को लेकर चर्चा में है। साल 2005 में बोनी कपूर की फिल्म 'नो एंट्री' रिलीज हुई थी। यह फिल्म सुपरहिट हुई थी जिसमें सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान मुख्य भूमिका में थे। हाल ही में इस फिल्म के सीक्वल की अनाउंसमेंट हुई थी। बोनी कपूर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उन्हें दुख है कि पुरानी कास्ट के साथ सीक्वल को शूट नहीं कर पाएं।
बोनी कपूर ने कहा, 'यह हमारा लॉस है कि हम सेम कास्ट को दोबारा नहीं साथ ला पाएं। हमने करीब 8 से 10 साल इंतजार किया लेकिन चीजें काम नहीं आई। हमें उन सभी की याद आएगी और अब हम एक नई शुरुआत कर रहे हैं। नए कलाकारों के साथ काम शुरू कर दिया है'।
यह भी पढ़ें- तलाक पर बोलीं धनश्री, शुगर डैडी वाली टीशर्ट पर युजवेंद्र को दिया जवाब
पुराने कलाकारों को कास्ट नहीं कर पाने का दुख
बोनी ने आगे कहा, 'वक्त बीत गया वेट करते करते और अब नए सेटअप में कई नई चीजें हो सकती है। मुझे इस बात का पछतावा है कि सेम सेटअप नहीं है क्योंकि सलमान, मेरा भाई अनिल और फरदीन शानदार कलाकार है। मैं उन लोगों को इतने समय से जानता हूं। मैं उन तीनों को मिस करूंगा। मैं उम्मीद करता हूं कि हमारा यह फैसला बिल्कुल सही हो'।
'नो एंट्री 2' में दिखेंगे ये कलाकार
'नो एंट्री' के सीक्वल का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं। फिल्म में वरुण धवन और अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका में हैं। पहले इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ भी मुख्य भूमिका में थे लेकिन डेट की वजह से उनकी कास्टिंग को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं है। फिल्म की लीड अभिनेत्रियों के लेकर अभी कोई अपडेट नहीं आया है।
यह भी पढ़ें- पवन सिंह ने ठग लिए डेढ़ करोड़ रुपये? समझिए FIR दर्ज होने की कहानी
2005 में रिलीज हुई थी 'नो एंट्री'
'नो एंट्री' का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर, बिपाशा बसु, ईशा देओल, लारा दत्ता, सेलिना जेटली मुख्य भूमिका में थे।