78वें कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय, आलिया भट्ट, उर्वशी रौतेल समेत तमाम सितारों ने अपना जलवा बिखेरा। कान में बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्म मेकर्स अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। यह आयोजन 13 से 24 मई के बीच में था। कान में विभिन्न कैटेगरी में 100 से अधिक फिल्मों को दिखाया गया है। हम आपको उन 5 फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जिसे कान में खूब तारीफ मिली। इस लिस्ट में जाह्ववी कपूर और ईशान खट्टर की 'होमबाउंड' का नाम भी शामिल है।
डाई माय लव
जेनिफर लॉरेंस और रॉर्बट पैटिंसन की फिल्म 'डाई माय लव' को कान में खूब सराहना मिली। इस फिल्म का निर्देशन Lynne Ramsay ने किया है। यह फिल्म Ariana Harwicz की 2017 की नॉवेल पर आधारित है। कहानी एक शादीशुदा जोड़े की है जो शहर से गांव में रहने आते हैं। उनके बच्चे के जन्म के बाद दोनों के रिश्ते में बदलाव आने लगते हैं। प्यार और सेक्स की भावनाएं बदल जाती हैं। फिल्म के निर्देशक का कहना है कि फिल्म में सिर्फ पोस्टपार्टम डिप्रेशन को नहीं दिखाया गया है बल्कि रिश्ते के टूटने, प्यार और सेक्स के खत्म होने के बाद महिला के अंदर चल रही लड़ाई को दिखाया गया है।
ये भी पढ़ें- अंदर ही अंदर घुट रहे थे मुकुल देव, मां के निधन के बाद पड़ गए थे अकेले
साउंड ऑफ फॉलिंग
यह एक जर्मन फिल्म है जिसका निर्देशन Mascha Schilinski ने किया है। यह उनकी दूसरी आर्ट फिल्म है जिसे कान में खूब पसंद किया गया। फिल्म की कहानी एक ही परिवार पर आधारित है जिसमें उनके बचपन से लेकर बुढ़ापे तक को दिखाया गया है। फिल्म में बताया गया है कि कैसे परिवार का दुख उनके आने वाली पीढ़ियों को भी प्रभावित करता है। शुरुआत में यह समझना मुश्किल हो जाता है कि कौन किसका क्या लगता है लेकिन जैसे जैसे फिल्म आगे बढ़ती है आप कहानी से केनक्ट करते हैं। फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं है। इसके बावजूद फिल्म को खूब पसंद किया गया है।
एडिंग्टन
एडिंग्टन एक कॉमेडी थ्रिलर है जिसे Ari Aster ने डायरेक्ट किया है। उन्होंने ही Hereditary और Midsommar जैसी फिल्में बनाई थीं। इस फिल्म में जोक्विन फिनिक्स ने लीड रोल निभाया है। जोक्विन ने फिल्म में एक पुलिस शेरिफ की भूमिका निभाई है जो खुद को हीरो समझता लेकिन असल में वह विलेन होता है।
पिलियन
पिलियन एक ब्रिटिश फिल्म है जिसे कान फिल्म फेस्टिवल 'अनसर्टन रिगार्ड' कैटेगरी में रखा गया है। इस फिल्म में हॉलीवुड अभिनेता अलेक्जेंडर स्कार्सगार्ड ने रे नाम का कैरेक्टर प्ले किया है। उनके साथ हैरी मेलिंग मुख्य भूमिका में है जिन्होंने कॉलिन को रोल प्ले किया है। फिल्म की कहानी गे पार्टर पर है। रे आत्मविश्वास से भरा लड़का है, वहीं कॉलिन एक कार पार्क इंस्पेक्टर है जो शर्मिला और थोड़ा नवर्स है और इस तरह के रिश्ते में नया है।
ये भी पढ़ें- राजकुमार की 'भूल चूक माफ' निकली आगे, पहले दिन पिटी सूरज की Kesari Veer
होमबाउंड
कान फिल्म फेस्टिवल में जाह्नवी कपूर, विशाल जेठवा और ईशान खट्टर की फिल्म 'होमबाउंड' को खूब सराहना मिली है। इसे 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला। इस फिल्म का निर्देशन नीरज घेवान ने किया है। फिल्म में विशाल ने चंदन कुमार, ईशान ने मोहम्मद शोएब का किरदार निभाया है जो एक दलित है। जाह्नवी सुधा भारती के किरदार में हैं। फिल्म की कहानी दो दोस्तों पर आधारित है जो नॉर्थ इंडिया के छोटे से गांव से आते हैं और पुलिस में भर्ती होने का सपना देखते हैं। वे इस नौकरी के जरिए समाज में इज्जत पाना चाहते हैं। इसी सफर में दोनों को अपनी दोस्ती की परीक्षा देनी पड़ती है। इस फिल्म को कान में अनसर्टन रिगार्ड कैटेगरी में दिखाया गया। इस फिल्म से पहले नीरज घेवान ने 'मसान' का निर्देशन किया था। इस फिल्म के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।