पुष्पा 2 भगदड़ मामले में माइथ्री मूवी मेकर्स के रविशंकर और नवीन यरनेनी को राहत मिली ही थी अब वह एक और कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। अभिनेता ऋषभ शेट्टी और प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
दरअसल, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि फिल्म 'जय हनुमान' में ऋषभ शेट्टी का चेहरा आम इंसान की तरह दिखाया गया है जबकि वह हनुमान का किरदार निभा रहे हैं। हाई कोर्ट के एक वकील ममीडल थिरुमल राव ने हनुमान को ‘मानवीय चेहरे’ दिखाए जाने पर एक्टर ऋषभ शेट्टी, प्रशांत वर्मा और निर्माताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
फिल्म जय हनुमान के निर्माताओं पर केस
हाल ही में थिरुमल ने नामपल्ली क्रिमिनल कोर्ट में दायर किए गए केस पर चर्चा करने के लिए एक प्रेस मीट आयोजित की, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले साल 30 अक्टूबर को रिलीज हुए 'जय हनुमान' के टीजर में भगवान हनुमान का अपमान किया गया है। उन्होंने अपनी शिकायत में दावा किया कि हनुमान जी के असली अवतार के बजाय, इस फिल्म में उनके चेहरे को मानवील रुप में दर्शाया गया है।
उन्होंने कहा, 'जय हनुमान का टीजर अक्टूबर में माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा रिलीज किया गया था। टीजर में ऋषभ के शरीर को ताकतवर दिखाया गया लेकिन उनका चेहरा मानवीय है। इसका मतलब है कि उन्होंने भगवान हनुमान को मानवीय चेहरे के साथ आपत्तिजनक तरीके से दिखाया है।' बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत वर्मा ने किया है।
'हम ऐसा नहीं होने दे सकते'
वकील थिरुमल ने अपना तर्क रखते हुए कहा, 'अगर हम ऐसे चेहरे को फिल्मों में जाने देते हैं, तो युवा पीढ़ी को यह पता नहीं चलेगा कि हनुमान कैसे दिखते हैं। वह पैसे कमाने के लिए कुछ भी बना रहे हैं। हम ऐसा नहीं होने दे सकते।' बता दें कि जय हनुमान 2024 की हिट फिल्म हनुमान का सीक्वल है, जिसमें एक ऐसे व्यक्ति की कहानी बताई गई है जो जरूरत के समय हनुमान से महाशक्तियां प्राप्त करता है।