विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की फिल्म 'छावा' को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। फिल्म में विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है। फिल्म में सभी कलाकारों के काम को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। 'छावा' का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन होने वाले है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है।
बॉक्स ऑफिस ही नहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। Sacnilk. Com की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 400 करोड़ का आंकड़ा पार करने से चंद कदम दूर है। आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने अपने करियर में एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है। उन्होंने छह सालों में 4 फिल्मों का निर्देशन किया है। ये चारों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी।
ये भी पढ़ें- करणवीर मेहरा ने जीते थे 50 लाख, डेढ़ महीने बाद भी नहीं मिला पैसा
6 सालों में लक्ष्मण ने दी 4 हिट फिल्में
लक्ष्मण ने अपने करियर की शुरुआत साल 2019 में फिल्म 'लुका छिपी' से की थी। ये एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी थी जिसमें कार्तिक आर्यन और कीर्ति सेनन लीड रोल में थे। 'लुका छिपी' से पहले लक्ष्मण ने मराठी फिल्म 'तपल' का निर्देशन किया था। 2021 में उनकी फिल्म 'मिमी' आई थी। ये उस साल की बेस्ट फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म में कृति सेनन ने सेरोगेट मदर का किरदार निभाया था। ये एक इमोशनल ड्रामा था। लॉक डाउन के बाद लक्ष्मण की फिल्म जरा हटके जरा बचके साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये एक रोमांटिक- कॉमेडी मूवी थी जिसमें विक्की कौशल और सारा अली खान मुख्य भूमिका में थे।
2 साल बाद उनकी पीरियड ड्रामा फिल्म 'छावा' रिलीज हुई है। 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इन फिल्मों के जरिए लक्ष्मण ने बतौर निर्देशक अपना काम किया दिखाया है। सभी फिल्में एक-दूसरे स बिल्कुल अलग है।
ये भी पढ़ें- सड़क पर गाती थी 'दिदिया के देवरा' गाने वाली सिंगर, हनी ने दिया मौका
लक्ष्मण ने बतौर सिनेमैटोग्राफर की थी शुरुआत
लक्ष्मण निर्देशक होने के अलावा शानदार सिनेमैटोग्राफर भी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर सिनेमैटोग्राफर साल 2007 में फिलम 'खन्ना और अय्यर' से की थी। लक्ष्मण ने 'इंग्लिश-विंग्लिश', 'डियर जिंदगी', 'हिंदी मीडियम', '102 नॉट आउट' और 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में बतौर सिनेमैटोग्राफर काम किया है।