बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा विवादों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। सोमवार को मुंबई की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने साल 2012 में मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में हुई मारपीट को लेकर मलाइका के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की चेतावनी दी है। साल 2012 में मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में झगड़ा हुआ था, जिसमें एक्टर सैफ अली खान, अमृता अरोड़ा के पति शकील लडक और उनके दोस्त बिलाल अमरोही शामिल थे। जब झगड़ा हुआ तो उस समय एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा भी वहां मौजूद थीं, जिसकी वजह से कोर्ट ने उन्हें इस मामले में गवाह के तौर पर पेश होने के लिए कहा है। इस झगड़े को लेकर पहले भी कोर्ट ने मलाइका अरोड़ा को हाजिर होने के लिए समन जारी किया था लेकिन वह खुद कोर्ट में न आकर अपने वकील को भेज देती थीं।
कोर्ट ने इससे पहले भी मार्च और 8 अप्रैल को मलाइका अरोड़ा के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था, क्योंकि वह समन मिलने के बाद भी कोर्ट में पेश नहीं हुई थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार मामले की सुनवाई को लेकर जब कोर्ट ने मलाइका अरोड़ा को हाजिर होने की बात कही तो उनके वकील ने अपनी हाजिरी लगा दी। उसके बाद कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए कहा, 'जानबूझकर कार्रवाई से बचने की कोशिश हो रही है और अब अगर अगली तारीख पर वह नहीं आईं तो सख्त कदम उठाया जाएगा।' कोर्ट ने कहा, 'उन्हें इस केस की जानकारी होने के बावजूद वह पेश नहीं हो रही हैं।'
यह भी पढ़ें- 'ग्राम चिकित्सालय' में झोला छाप वर्सेस असली डॉक्टर? किसकी होगी जीत
कोर्ट ने दी चेतावनी
कोर्ट ने कहा, 'अगर वह अगली बार भी नहीं आईं, तो उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया जाएगा।' कोर्ट ने अप्रैल महीने की शुरुआत में ही मलाइका अरोड़ा के खिलाफ 5000 रुपये का जमानती वारंट जारी किया था, कोर्ट ने इसकी रिपोर्ट 29 अप्रैल को मांगी थी। कोर्ट ने 29 अप्रैल की सुनवाई के बाद मलाइका अरोड़ा को अखिरी बार कोर्ट में पेश होने का मौका दिया है। इस केस में मलाइका के साथ उनकी बहन अमृता अरोड़ा और बाकी लोग भी गवाह बनाए गए हैं।
क्या है पूरा मामला?
साल 2012 में मलाइका अरोड़ा, सैफ अली खान, अमृता अरोड़ा के पति शकील लडक, अमृता अरोड़ा और बिलाल अमरोही साउथ मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में डिनर कर रहे थे। डिनर के बाद इन लोगों की वहां मौजूद एक शख्स से बहस शुरू हो गई जो बाद में मारपीट में बदल गई। अब इस मामले का कोर्ट में ट्रायल शुरू हो चुका है। मामले की शिकायत साउथ अफ्रीका के NRI इकबाल मीर शर्मा ने की थी। इकबाल ने आरोप लगाया है कि सैफ अली खान ने उनकी नाक पर मुक्का मार दिया था, जिससे उन्हें फ्रैक्चर हो गया। यह FIR कोलाबा पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी। केस में सैफ अली खान, बिलाल अमरोही और शकील लडक आरोपी बनाए गए हैं। इस घटना के गवाह के तौर पर अब तक कुछ लोगों की गवाही हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- 4 साल बाद 'केसरी वीर' से कम बैक कर रहे हैं सूरज पंचोली, कहां थे गायब
अमृता अरोड़ा ने दिया बयान
अमृता अरोड़ा ने इस साल 29 मार्च को कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि जब वे लोग डिनर कर रहे थे, तभी एक शख्स उनके पास आकर जोर-जोर से बोलने लगा और चुप रहने को कहा। अमृता ने कहा कि कुछ देर बाद उन्होंने देखा कि वही शख्स सैफ अली खान से मारपीट करने लगा। अमृता अरोड़ा ने कोर्ट को बताया कि झगड़ा पहले बहस से शुरू हुआ था जो बाद में हाथापाई में बदल गया। अब इस केस में बतौर गवाह मलाइका अरोड़ा को पेश होने के लिए कहा गया है।