कोर्ट ड्रामा सीरीज और फिल्में हमेशा दर्शकों को पसंद आती है। ओटीटी पर 'इलीगल', 'मामला लीगल है क्या', 'गिल्टी माइडंस' समेत कई सीरीज रिलीज हो चुकी है। हाल ही में पंकज त्रिपाठी की 'क्रिमिनल जस्टिस 4' जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई है। 'क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर' में पंकज त्रिपाठी, सुरवीन चावला, मोहम्मद जीशान अय्यूब, श्वेता बसु प्रसाद, आशा नेगी, मीता वशिष्ठ, खुशबू अन्ने मुख्य भूमिका में हैं।
सीरीज के ज्यादातर कलाकारों को दर्शक जानते हैं लेकिन खुशबू अत्रे को नहीं पहचानते हैं। उन्होंने सीरीज में माधव मिश्रा (पंकज त्रिपाठी) की पत्नी रत्ना मिश्रा का किरदार निभाया है।
यह भी पढ़ें- कौन हैं वह अभिनेत्री? कमाई में टॉम क्रूज से ब्रैड पिट तक को छोड़ा पीछे
माधव मिश्रा की पत्नी रत्ना ने लूटी लाइमलाइट
'क्रिमिनल जस्टिस 3' में माधव मिश्रा की पत्नी रत्ना (खुशबू अन्ने) की एंट्री हुई थी। चौथे सीजन में उन्हें ज्यादा स्क्रीन स्पेस मिला। सीरीज में माधव और रत्ना की प्यारी नोकझोंक ने दर्शकों का दिल जीत लिया। सीरीज में वह बेहद सिंपल लुक में दिखाई दी। उनकी सादगी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। हालांकि असल जिंदगी में वह बेहद ग्लैमरस हैं।

खुशबू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की हैं। वह कई फिल्मों और वेब सीरीज में छोटे मोटे किरदार निभाए निभा चुकी हैं। खुशबू का जन्म 22 जून 1992 को कल्याण के मुंबई में हुआ था। उनके काम को पहचान 'क्रिमिनल जस्टिस 3', 'राजी', 'मिशन रानीगंज' से मिली है।
यह भी पढ़ें- 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी बनकर लौटीं स्मृति ईरानी
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं खुशबू
उन्होंने 'शमिताभ', 'क्राइम पेट्रोल डायल 100', 'क्राइम पेट्रोल दस्तक', 'अकीरा', 'इलीगल जस्टीस' में सपोर्टिंग रोल निभाया है। फिल्मों और वेब सीरीज के अलावा वह साल 2023 में 'दस्तके' नाम के म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं। फैंस उनकी आने वाली फिल्म और वेब सीरीज के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।