90 के दशक में हर बच्चे ने 'सुपरमैन' की कॉमिक बुक पढ़ी होगी। यह सबसे पहला और मशहूर सुपरहिरो माना जाता है। सुपरमैन कॉमिक बुक्स का प्रकाशन डीसी कॉमिक्स ने किया था। सुपरमैन की कॉमिक्स इतनी लोकप्रिय हुए कि बाद में इस पर रेडियो शो से लेकर टीवी शोज तक बने। कई फिल्मों में भी सुपरमैन के कैरेक्टर को दिखाया गया है। अब डीसी यूनिवर्स 'सुपरमैन' फिल्म सीरीज की शुरुआत कर रहा है।
डीसी स्टूडियो की पहली फिल्म 'सुपरमैन' रिलीज होने को तैयार है। इस फिल्म का निर्देशन जेम्स गन ने किया है। जेम्स गन के निर्देशन में बनी फिल्म में डेविड कोरेन्सवेट और रेचल ब्रोसानाहन लीड रोल में हैं।
यह भी पढ़ें- 'कालीधर लापता' में अभिषेक बच्चन संग दिखे 8 साल के 'बल्लू' कौन हैं?
कब रिलीज होगी 'सुपरमैन'
'सुपरमैन' 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के रिलीज होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया जाता है कि लोइस लेन (रेचल ब्रोसनाहन) क्लार्क केंट (सुपरमैन) का इंटरव्यू ले रही हैं। वह सुपरमैन से जंग रुकवाने से जुड़े सवाल पूछती हैं। इंटरव्यू के दौरान दिखाया जाता है सुपरमैन को विद्रोही समझा जाता है लेकिन उसका कहना होता है कि अगर वह जंग नहीं रुकवाता तो लाखों लोगों की मौत होती। वह सिर्फ लोगों की मदद करना चाहता है। इस फिल्म में लेक्स लूथर के नेगेटिव रोल में (निकोलस हॉल्ट) हैं।
फिल्म में हेनरी कैविल सुपरमैन का किरदार नहीं निभा रहे हैं। इस बात से दर्शक जरूर मायूस हैं क्योंकि उन्होंने मार्वल स्टूडियो की कई फिल्मों में सुपरमैन का किरदार निभाया है। हैनरी ने Man of Steel (2013), Batman v Superman (2016), Justice League (2017) में सुपरमैन का रोल प्ले किया है।
यह भी पढ़ें- कालीधर लापता: न ग्लैमर, न आइटम सॉन्ग, कमाल की फिल्म कर गए अभिषेक बच्चन
कौन हैं सुपरमैन
इस फिल्म में डेविड कोरेन्सवेट डबल रोल में है। सुपरमैन का जन्म क्रिप्टन ग्रह पर हुआ लेकिन वह धरती पर अपनी पहचान छिपाकर क्लार्क केंट के रूप में रहता है। क्लार्क पेशे से पत्रकार है और वहीं सुपरमैन भी हैं। उसे धरती पर गोद लेने वाले माता पिता सलाह देते हैं कि उसे अपनी शक्तियों का इस्तेमाल लोगों की भलाई के लिए करना चहिए।
डीसी ने अपने बयान में बताया है कि फिल्म को बनाने में $225 million (लगभग 1800 करोड़) का खर्च आया है। इतने में भारत में 5 से 6 बिग बजट फिल्में बन जाती। भारत की बिग बजट फिल्मों में 'आदिपुरुष' (500 से 700 करोड़ रुपये), 'पुष्पा 2' (500 करोड़ रुपये), 'ब्रह्मास्त्र' (375- 400 करोड़ रुपये), 'आरआरआर' (550 करोड़) का नाम शामिल हैं।