इस साल की शुरुआत में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया था। कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने पहली बार अपने तलाक और जिदंगी से जुड़े अन्य पहुलओं पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि तलाक के बाद मुझे सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग, अफवाहों और अनगिनत अटकलों का सामना करना पड़ा। इतना कुछ होने के बाद भी मैंने हार नहीं मानी और खुद को फिर से खड़ा किया।
तलाक के बाद युजवेंद्र एक टी शर्ट पहने नजर आए थे जिस पर लिखा था 'बी यॉर ऑन शुगर डैडी'। यह चहल का धनश्री को आखिरी मैसेज था। अब कोरियोग्राफर ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, 'मैं अपने एक्स हसबैंड के पहनाव के चुनाव को देखकर हैरान हो गई थी। मुझे अंदाजा था कि तलाक के लिए लोग मुझे जिम्मेदार ठहराएंगे। मेरे लिए बहुत ही मुश्किल भरा पल था लेकिन कोर्ट से निकलने के बाद ऐसा कुछ होगा मुझे आइडिया नहीं था।
यह भी पढ़ें- अनिल शर्मा ने अमीषा संग झगड़ा किया खत्म, 'गदर 3' को लेकर दिया अपडेट
टी शर्ट कंट्रोवर्सी पर पहली बार बोलीं धनश्री
धनश्री आगे कहा, 'मैंने उस पल खुद को संभाला और कहा कि बॉस सब खत्म हो गया। एक महिला होने के नाते हमें सिखाया जाता है कि सब को बांध कर चलो। मैं अपने पार्टनर के लिए कैसे खड़ी रही हूं। उसकी हर छोटी छोटी चीजों का ध्यान रखा था। बस इसी वजह से मैं रो बहुत रो रही थी। उस परिस्थिति में आप कैसे बिहेव करते हो। उससे पता चलता है कि आप कैसे हो। आपकी पर्सनैलिटी कैसी है।'
होस्ट ने धनश्री को बताया कि आपके एक्स हसबैंड को आपको एक मैसेज देना चाहते थे। इस पर कोरियोग्राफर ने कहा, 'अरे भाई व्हाट्सऐप पर लिख देता, टी शर्ट क्यों पहननी थी। कुछ कहना था तो पर्सनल में बोलना चाहिए था।'
यह भी पढ़ें- आयुष्मान और रश्मिका की खूनी लव स्टोरी है 'थामा', रूह कंपा देगा टीजर
तलाक के बाद फूटफूट कर रोई थीं धनश्री
Humans of Bombay के पॉडकास्ट में धनश्री ने तलाक के दिन को याद करते हुए कहा, 'जिस दिन यह सब हुआ। मुझे याद है कि जब कोर्ट का फैसला आया तो मैं फूट फूट कर रोने लगी। मैं इस बात के लिए मेंटली तैयार थी लेकिन पता नहीं क्या हुआ। मैं फूट फूट कर रो रही थी। कोर्ट से पहले चहल गए थे। मुझे पता नहीं बाहर क्या हुआ। मैं पीछे के रास्ते से बाहर गई क्योंकि मैं कैमरे के सामने नहीं जाना था। मैं गाड़ी में बैठी रो रही थी और कुछ समय बाद मैंने फोन निकाला और वह टी शर्ट वाली फोटो देखी। मैं हैरान रह गई थी।'