कोरियोग्राफर और अभिनेत्री धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का तलाक हो गया है। दोनों अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं। दोनों अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं। धनश्री ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात की।
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में धनश्री से पूछा गया कि क्या क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद वह दोबारा प्यार के लिए तैयार हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए धनश्री ने कहा, 'कोई भी व्यक्ति यह सब प्लान नहीं करता है। मैं हमेशा अपने करियर को लेकर फोकस्ड रही हूं। चाहें डेंटिंस्ट के रूप में मेरा काम हो या फिर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मेरी चीजें हो'।
ये भी पढ़ें- छोटी सी बात पर आमिर का हुआ था जूही से झगड़ा, 7 सालों तक नहीं की थी बात
क्या दोबारा प्यार के लिए तैयार हैं धनश्री
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने जब डांसिंग में अपना करियर बदला था। अपनी एकेडमी खोली कोरियोग्राफ करना शुरू किया। इसके बाद वायरल वीडियो हुए तब भी मेरा एटीट्यूड सेम रहा था। मुझे चाहिए था कि मेरी क्लास बेस्ट हो। मैंने अपने स्टूडेंट्स को नॉलेज शेयर करना शुरू किया। मैंने अपने स्टूडेंट्स को सिर्फ डांस स्टेप्स करना नहीं सिखाया बल्कि उन्हें खुद को प्रेजेंट करना भी सिखाया था'।
धनश्री ने आगे कहा, 'आप पहले से तय नहीं कर सकते हैं कि एक साल प्यार में पड़ूंगी। प्यार बहुत ही अलग चीज है। मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि मैं अपनी जिंदगी में आगे क्या देख रही हूं। अगर नसीब में अच्छा लिखा है तो क्यों नहीं जिंदगी में प्यार किसे नहीं चाहिए होता है। फिलहाल मैं अपने काम और करियर पर ध्यान दे रही हूं'।
ये भी पढ़ें- इलियाना डिक्रूज को ऑफर हुई थी 'रेड 2', बताई फिल्म रिजेक्ट करने की वजह
इसी साल हुआ था तलाक
इसी साल मार्च महीने में धनश्री और युजवेंद्र का तलाक हुआ था। कपल ने साल 2020 में शादी की थी। कोरोना काल में दोनों की मुलाकात डांस क्लास में हुई थी। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो धनश्री का राजकुमार राव के साथ 'टिंगलिंग सजना' गाना आया था। यह गाना फिल्म 'भूल चूक माफ' का है। गाने में राजकुमार और धनश्री की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था।