'शोले' एक आइकोनिक फिल्म है जो साल 1975 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, अमजद खान समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे। फिल्म का निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था। फिल्म में वीरू (धर्मेंद्र) और जय (अमिताभ) का किरदार निभाया था।
जय और वीरू की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था। धर्मेंद्र ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने कैसे अमिताभ को फिल्म शोले में रोल दिलाने में मदद की थी।
ये भी पढ़ें- काजोल ने ठुकराई थी आमिर की '3 इडियट्स', सालों बाद है पछतावा?
धर्मेंद्र ने दिलाया था शोले में अमिताभ को रोल
धर्मेंद्र ने कहा, 'हां, मैंने पहले भी कहा है कि मैंने उनके नाम का सुझाव दिया था। मैं तो कहता नहीं, मैंने उनको (अमिताभ) को रोल दिलाया। ये मुझसे मिलने आत थे अमिताभ साहब। मेरे साथ बैठते थे तो मैंने रमेश सिप्पी जी से कहा ये नया लड़का है उसकी आवाज से तो लगता है बहुत अच्छा काम करेगा। उनकी जो अंदर से चाहत थी, जो खुद से प्यार करने की खूबसूरत थी वह अच्छी लगी। मैंने कहा इनको ले लो'।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले यह रोल शत्रुघ्न सिन्हा को मिलने वाला था लेकिन धर्मेंद्र के सुझाव के बाद अमिताभ बच्चन को कास्ट किया गया था। आई मिलन की बेला अभिनेता ने आगे कहा, 'ये फिल्म मेरे ख्याल से सदियों के लिए बन गई है'।
ये भी पढ़ें- करिश्मा के एक्स हसबैंड संजय कपूर का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत
धर्मेंद्र का करियर
धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत 1960 में 'दिल भी तेरे हम भी तेरे' से की थी। उनके काम को पहचान फिल्म 'आई मिलन की बेला', 'फूल और पत्थर' और 'आए दिन बाहर के' से मिली थी। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं और अभी भी एक्टिव है। वह आखिरी बार शाहिद और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में नजर आए थे। वह श्रीराम राघवन की फिल्म 'इक्कीस' में नजर आएंगे। वहीं, 82 साल की उम्र में भी अमिताभ लगातार काम कर रहे हैं। वह जल्द ही टीवी शो 'कौन बनेगा कोरड़पति' का 18वां सीजन होस्ट करते दिखाई देंगे।