logo

ट्रेंडिंग:

'बॉर्डर 2' के लिए दिलजीत पर से हटा बैन, FWICE ने मेकर्स से कही यह बात

दिलजीत दोसांझ विवादों में छाए हुए हैं। 'सरदार जी 3' के बाद FWICE ने उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर बैन लगा दिया था। हालांकि फेडरेशन ने 'बॉर्डर 2' के लिए दिलजीत पर से बैन हटा दिया है।

diljit dosanjh border 2

दिलजीत दोसांझ (Photo Credit: Diljit Dosanjh Insta Handle)

पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ सुर्खियों में बने हुए हैं। 'सरदार जी 3' में दिलजीत ने पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के साथ काम किया। इस वजह से सिंगर की जमकर आलोचना हुई है। विरोध की वजह से 'सरदार जी 3' को भारत में रिलीज नहीं किया गया था।  इस फिल्म को भारत के अलावा दुनियाभर में 27 जून को रिलीज किया गया।

 

हानिया संग काम करने की वजह से फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिनेमा इंडिया सिने एम्पलॉइज (FWICE) ने दिलजीत को फिल्म 'बॉर्डर 2' से हटाने की मांग की थी और उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर भी बैन लगाने की बात कही थी। FWICE ने मेकर्स को पत्र लिखकर कहा था कि उन्हें इस फिल्म से हटाना देना चाहिए लेकिन मेकर्स ने ऐसा नहीं किया। 

 

यह भी पढ़ें- अनुराग की 'मेट्रो इन दिनों' से महसूस होगा जुड़ाव, जीता दर्शकों का दिल

FWICE ने दिलजीत पर से हटाया बैन

इस पर (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने बताया, 'दिलजीत पर से 'बॉर्डर 2' के लिए बैन हटा दिया गया क्योंकि फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने फेडरेशन से कहा कि इस फिल्म की आधी शूटिंग हो गई है। अब उन्हें रिप्लेस करने पर बहुत ज्यादा नुकसान होगा। वह अब दिलजीत के साथ कभी किसी प्रोजेक्ट पर काम नहीं करेंगे। इसी कारण से 'बॉर्डर 2' से बैन हटा लिया गया'। 

 

बीएन तिवारी ने कहा, 'दिलजीत के खिलाफ हमारा विरोध जारी है और अगर उन्हें कोई कास्ट करता है तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। हम उन्हें होने वाले फाइनेंशियल लॉस के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे'। हालांकि FWICE से जुड़े अशोक पंडित इस फैसले से खुश नहीं है।

यह भी पढ़ें- कौन हैं रवि दुबे जो 'रामायणम्' में बने लक्ष्मण, टीवी से की थी शुरुआत

दिलजीत ने शेयर किया 'बॉर्डर 2' का BTS वीडियो

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि दिलजीत को फिल्म 'बॉर्डर 2' से बाहर कर दिया गया है। इस खबर पर चुप्पी तोड़ते हुए दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'बॉर्डर 2' का बीटीएस वीडियो शेयर किया था। वीडियो में वह अपनी वैनिटी वैन से ऑफिसर की यूनिफॉर्म पहनकर बाहर निकलते हैं और सेट पर सबसे मिलते हैं और इसके बाद अपनी स्क्रिप्ट पढ़ते हुए दिखाई देते हैं।

 

'सरदार जी 3' कंट्रोवर्सी पर दिलजीत ने दी थी सफाई

दरअसल 'सरदार जी 3' में दिलजीत ने हानिया आमिर और नीरू बाजवा के साथ काम किया है। दिलजीत की फिल्म में हानिया की कास्टिंग से लोग खुश नहीं थे क्योंकि भारत में ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा हुआ है। विवाद बढ़ने पर सिंगर ने कहा था कि जब फिल्म की शूटिंग हुई थी तब भारत और पाकिस्तान के बीच में रिश्ते सामान्य थे। अब चीजें बदल गई है। यह हमारे हाथ में नहीं है।

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap