पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'पंजाब 95' का ट्रेलर रिलीज किया था। इसी के साथ फैंस को खुशखबरी देते हुए कहा था कि ये फिल्म इंटरनेशनली 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में दिलजीत मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा का किरदार निभा रहे हैं। अब दिलजीत ने बताया कि ये फिल्म कुछ कारणों से 7 फरवरी को रिलीज नहीं होगी। इस खबर ने फैंस को निराश कर दिया है।
इस फिल्म के रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दिलजीत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बताया, 'हमें ये बताते हुए दुख है कि फिल्म पंजाब 95 अब 7 फरवरी को रिलीज नहीं होगी क्योंकि कुछ चीजें हमारे कंट्रोल में नहीं होती है'। इस फिल्म का निर्देशन हनी त्रेहान ने किया है। फिल्म को रोनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया है।
ये भी पढ़ें- 'जिस तरह से परिवार को बचाया', अक्षय ने की सैफ की हिम्मत की तारीफ
7 फरवरी को रिलीज नहीं होगी 'पंजाब 95'
इस फिल्म में दिलजीत के साथ अर्जुन रामपाल, सुरविंदर विक्की, वरुण बदोला और गीतिका विद्या ओहल्यान मुख्य भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म पिछले 3 साल से CBFC के पास सर्टिफिकेशन के लिए पड़ी है लेकिन अभी तक इसे ग्रीन सिग्नल नहीं मिला है।
3 साल से भारत में लटकी है फिल्म
साल 2022 में पंजाब 95 का नाम Ghalughara था। सीबीएफसी ने इस फिल्म में 120 कट्स लगाने और फिल्म का टाइटल बदलने का निर्देशन दिया था। इस फिल्म का विरोध शिरोमणि गुरुद्वारा प्रंबंधक कमेंटी (SGPC) ने किया था। बाद में सीबीएफसी ने कट्स में रियात देने की बात कही थी लेकिन टाइटल चेंज करने को कहा गया था। बाद में फिल्म का नाम 'पंजाब 95' रखा गया। फिल्म का ट्रेलर उसी साल यूट्यूब पर लॉन्च किया गया था लेकिन एक दिन बाद ही हटा दिया गया था।
इस साल जनवरी में दिलजीत ने फिर से फिल्म का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर री रिलीज किया था। ट्रेलर रिलीज करते हुए दिलजीत ने बताया था कि बिना किसी कट के फिल्म को 7 फरवरी को इंटरनेशनली रिलीज किया जाएगा। हालांकि भारत में कब फिल्म रिलीज होगी। इस पर लेकर कोई अपडेट नहीं आया था।
ये भी पढ़ें- 'शिव शक्ति' फेम योगेश महाजन की हार्ट अटैक से मौत, सदमे में फैंस
कौन है जसवंत सिंह खालरा
जसवंत सिंह खालरा पंजाब के मानवाधिकार कार्यकर्ता थे जिन्होंने पंजाब में विद्रोह के दौरान हजारों सिख युवाओं की कथित फर्जी मुठभेड़ों में हत्याओं का पर्दाफाश किया था। उन्होंने 1984 से 1994 के बीच में हजारों अज्ञात शवों की सामूहिक दाह संस्कार की जांच की थी। 1995 में वह एक दम से गायब हो गए। साल 2025 में 4 पुलिस ऑफिसर को उनकी मौत के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।