दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' वर्ल्डवाइड रिलीज हो गई है। इस फिल्म में दिलजीत के साथ हानिया आमिर लीड रोल में हैं। फिल्म में हानिया की कास्टिंग को लेकर जमकर विवाद हुआ जिस वजह से भारत में इसे रिलीज नहीं किया गया।
हॉरर कॉमेडी मूवी को ओवरसीज में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। 27 जून को यह फिल्म ओवरसीज में रिलीज हुई थी। पहले दिन फिल्म को सुस्त ओपनिंग मिली लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला। आइए जानते हैं फिल्म ने दो दिन में कितने करोड़ की कमाई की।
यह भी पढ़ें- 'हेरा फेरी 3' में हुई परेश रावल की वापसी, बाबूराव बोले- 'सबकुछ ठीक है'
भारत में क्यों हुआ 'सरदार जी 3' का विरोध
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सरदार जी 3' ने पहले दिन 4.32 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 6.71 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म ने दो दिनों में 11.03 करोड़ रुपये की कमाई की है। 'सरदार जी 3' में दिलजीत दोसांझ के साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर और पंजाबी अभिनेत्री नीरू बाजवा लीड रोल में हैं।
दरअसल, पहलगाम हमले में आतंकवादियों ने 26 मासूमों को मार दिया था। भारत ने इस हमले के जवाब में पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक किया था जिसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया था। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया था। हानिया ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर को कायरर्तापूर्ण बताया था। उनका यह बयान लोगों को पसंद नहीं आया था।
यह भी पढ़ें- 'द ट्रेटर्स' की वजह से अंशुला को हुआ PTSD, बताया कैसा था शो का माहौल
विवाद पर दिलजीत ने दी थी सफाई
भारत के लोग फिल्म में हानिया की कास्टिंग से खुश नहीं है। इसके लिए लोग फिल्म के मेकर्स और दिलजीत को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। विवाद बढ़ने पर हानिया की कास्टिंग पर सफाई दी है।
दिलजीत ने अपने इंटरव्यू में कहा था, 'जब इस फिल्म की शूटिंग हुई थी तब भारत और पाकिस्तान के बीच में तनाव नहीं था। अब चीजें हमारे कंट्रोल में नहीं है। विवाद की वजह से हमने फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया है। जब चीजें सामान्य होंगी तब देखा जाएगा'।