दिलजीत दोसांझ अपनी अपकमिंग फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर विवादों में हैं। इस फिल्म में उनके साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर भी लीड रोल में हैं। इस वजह से सिंगर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। उनकी फिल्म 'सरदार जी 3' ओवरसीज में 27 जून को रिलीज होगी। यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी। पूरी कंट्रोवर्सी के बीच में दिलजीत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी फिल्म 'पंजाब 95' को लेकर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है।
दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर फिल्म 'पंजाब 95' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'रिलीज से पहले सेंसर?' सिंगर का यह पोस्ट तब सामने आया है जब पाकिस्तानी अभिनेत्री संग काम करने की वजह से उनकी जमकर आलोचना हो रही है। हाल ही में भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया था। विवाद के बीच में भी दिलजीत अपनी फिल्म 'सरदार जी 3' का प्रमोशन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 'पंचायत 4' की कहानी लगी फीकी, सचिव जी और रिंकी के रोमांस ने जीता दिल
पंजाब 95 नहीं हुई भारत में रिलीज
दिलजीत की फिल्म 'पंजाब 95' भारत में पिछले 3 साल से लटकी हुई है। सीबीएफसी ने इस फिल्म में 120 कट्स लगाने और टाइटल बदलने के लिए कहा था। हालांकि मेकर्स इस बात से सहमत नहीं है। वह इस फिल्म को बिना कट्स के साथ ही रिलीज करना चाहते हैं। यह फिल्म मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर बनी है।
कौन थे जसवंत सिंह खालरा
जसवंत सिंह खालरा पंजाब के मानवाधिकार कार्यकर्ता थे जिन्होंने पंजाब में विद्रोह के दौरान हजारों युवाओं की कथित फर्जी मुठभेड़ में हत्याओं का पर्दाफाश किया था। 1995 में वह एकदम से गायब हो गए थे और 2025 में 4 पुलिस अफसरों को उनकी मौत के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था।
यह भी पढ़ें- अमिताभ क्यों नहीं करते कभी पत्नी और बहू की तारीफ? बिग बी ने दिया जवाब
सरदार जी 3
'सरदार जी' में दिलजीत के साथ नीरू बाजवा और हानिया आमिर लीड रोल में हैं। यह एक हॉरर कॉमेडी मूवी है। फिल्म में दिलजीत भूत प्रेत पकड़ने वाले की भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन रोहित जुगराज ने किया है। यह एक पॉपुलर हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी है। 'सरदार जी' साल 2015 में रिलीज हुई थी। 'सरदार जी 2' साल 2016 में रिलीज हुई थी। फिल्म के दोनों पार्ट्स को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।