हम जनवरी के तीसरे हफ्ते में पहुंच गए हैं। सिनेमालवर्स के लिए ये हफ्ता बेहद खास होने वाला है। इस हफ्ते रोमांस से लेकर थ्रिलर जोनर की कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। एक तरफ जहां पर्दे पर अमन देवगन और राशा थडानी की 'आजाद' रिलीज होगी तो दूसरी तरफ कंगना की 'इमरजेंसी' पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होगी।
आजाद
अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के गाने और ट्रेलर को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। दोनों के बीच में फैंस को जबरदस्त कैमेसिट्री देखने को मिल सकती है। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है। उन्होंने इससे पहले 'केदारनाथ', 'फितूर' समेत कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया है।
ये भी पढ़ें- साउथ के सिनेमा में राकेश रोशन ने गिनाई कमियां, लोगों ने जमकर सुनाया
इमरजेंसी
कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' भी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन कंगना ने किया है। इस फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, सतीश कौशिक समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी 1955 के समय में की 'इमरजेंसी' पर आधारित है।
वुल्फ मैन
1941 में हॉरर फिल्म 'वुल्फ मैन' रिलीज हुई थी। ये एक सर्वाइवल हॉरर थ्रिलर है जहां एक परिवार बस ये पता लगाने जाता है कि वहां कौन रहता है। ये फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
'संक्रांतिकी वस्तुनम'
अनिल रविपुडी और वेंकटेश दग्गुबाती की फिल्म 'संक्रांतिकी वस्तुनम' इस हफ्ते रिलीज होगी। फिल्म में रोमांस, कॉमेडी और एक्शन का भरपूर डोज देखने को मिलने वाला है। अनिल और वेंकटेश को पर्दे पर साथ में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
सत्या
1998 में क्राइम थ्रिलर फिल्म 'सत्या' सिनेमाघरों में री रिलीज होगी। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी ने भीखू मात्रा का कैरेक्टर प्ले किया था। इस किरदार ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। फिल्म की कहानी मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर आधारित है। इस फिल्म में मनोज के साथ जे.डी चक्रवर्ती और उर्मिला मातोंडकर मुख्य भूमिका में हैं।
ये भी पढ़ें- 'मैं निराश हूं...', 'गेम चेंजर' को मिले ठंडे रिस्पॉन्स पर शंकर का जवाब
ये सीरीज होंगी रिलीज
पाताल लोक 2
5 साल बाद 'पाताल लोक' का दूसरा सीजन आने वाला है। आप अमेजन प्राइम पर 17 जनवरी से इसे देख सकेंगे। एक बार फिर इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी हाई प्रोफाइल मर्डर केस की जांच में जुटा है।
द रोशन्स
'द रोशन्स' एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है जिसमें रोशन परिवार से जुड़े लोगों के दिलचस्प किस्सों का खुलासा होगा। आप इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
गृह लक्ष्मी
हिना खान की वेब सीरीज 'गृह लक्ष्मी' 16 जनवरी को स्ट्रीम होगी जिसे आप Epic On पर देख सकते हैं।