ईशा देओल ने भरत तख्तानी से साल 2024 में तलाक ले लिया था। 12 साल बाद दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म करने का ऐलान किया है। दोनों के तालाक की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया था। भले ही दोनों अलग हो चुके हैं लेकिन अपनी बेटियों राध्या और मिराया का पालन पोषण साथ में कर रहे हैं।
ईशा देओल के एक्स हसबैंड भरत तख्तानी की जिंदगी में प्यार ने एक बार फिर दस्तक दी है। भरत ने हाल ही में अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है। वह इन दिनों बिजनेसवुमन मेघना लखानी को डेट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 'शैतान की लव स्टोरी में गॉड का क्या काम,' बागी 4 की कहानी पता चल गई
भरत ने मेघना संग रिलेशनशिप किया कंफर्म
भरत ने मेघना संग फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि फैमिली में तुम्हारा स्वागत है। दोनों साथ में बेहद खुश नजर आ रहे हैं। मेघना ने भी इन तस्वीरों शेयर करते हुए अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है। इस खबर ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है।

यह भी पढ़ें- सैयारा' का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई Param Sundari, पहले दिन पड़ी सुस्त
कौन हैं मेघना लखानी?
मेघना लखानी एक बिजनेसवुमन हैं। उनका जन्म स्पेन में हुआ था। मेघना का एकेडमिक बैकग्राउंड काफी अच्छा है। उन्होंने दे सिक्स्थ फॉर्म कॉलेज, कोलेचर से पढ़ाई की है। इसके बाद यूनिवर्सिटी ऑफ द आर्ट्स, लंदन से ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में जेट एयरवेज और फिर एमिरेट्स में काम किया है। इसके बाद उन्होंने वीएफएस ग्लोबल में जनरल मैनेजर की भूमिका निभाई है। उन्होंने अपने कई वेंचर्स शुरू किए हैं जिसमें एमटीएल वर्ल्डवाइड, ऑपट्स ऐप और वन मॉर्डन वर्ल्ड शामिल हैं।
वहीं, भरत तख्तानी जार ज्वेल्स प्राइवेट लिमिटिड के डायरेक्टर हैं और कथित रूप से आ.जी. बैंगल्स प्राइवेट लिमिटेड को भी मैनेज करते हैं। उनकी कुल संपत्ति 165 करोड़ रुपये से ज्यादा है।