धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल का बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं रहा। ईशा लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। फैंस को उनके वापसी का बेसब्री से इंतजार है। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने अपने फिल्मी करियर के बारे में बात की। ईशा ने बताया कि मुझे कई हिट फिल्में ऑफर हुई थी जिन्हें मैंने रिजेक्ट कर दिया था। मुझे इस बात का पछतावा है।
ईशा ने सिदार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैंने अपने करियर में कई गलत फैसले लिए जिसके मुझे पछतावा है। मुझे कई अच्छी फिल्में ऑफर हुई थी जिन्हें मैंने रिजेक्ट कर दिया था। मुझे नहीं पता मैं उस समय क्या सोच ही थी और मैंने उन फिल्मों को मना कर दिया। वह फिल्में बाद में हिट हुई जिसका मैं हिस्सा हो सकती थी'।
ये भी पढ़ें- पिता की वजह से आलिया को मिली थी 'हाइवे', इम्तियाज ने नहीं देखी थी SOTY
ईशा ने क्यों छोड़ी हिट फिल्में
उनसे पूछा गया कि क्या आपने इन फिल्मों को अपने एरोगेंस की वजह से मना किया था। इसके जवाब में ईशा ने कहा, 'नहीं, नहीं इतना एरोगेंट मत बनाओ मुझे मैं बहुत ही शांत और इनोंसेट लड़की हूं। जब मैं फिल्मों में काम करती थीं तो कुछ लोगों को लगता था कि मैं एरोगेंट हूं लेकिन ये सच नहीं है। कुछ में डेट्स की वजह से, कही मुझे लगा मैं इस किरदार को नहीं कर सकती हूं। कुछ किरदारों को करने में मैं सहज नहीं थी'।
उन्होंने आगे कहा, 'कई फैसले मैंने अपने परिवार को दिमाग में रखकर लिए थे। मैं किसी को दुख नहीं पहुंचाना चाहती थी। मैं कई चीजों को साथ में लेकर फैसले लेती थी। मुझे 'गोलमाल' ऑफर हुई थी। इसके अलावा 'ओमकारा' का गाना 'बीड़ी जलाये ले' ऑफर हुआ था जिसे बाद में बिपाशा ने किया। बिपाशा ने अच्छा काम किया था'।
ये भी पढ़ें- क्या कैंसर से जूझ रहे हैं मामूटी? जानें काम से क्यों लिया ब्रेक
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो ईशा विक्रम भट्ट की फिल्म तुमको मेरी कसम में नजर आएंगी। ये फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।