बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। फिल्म में उनके काम को लोगों ने खूब पसंद किया। फातिमा अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में करियर के शुरुआत में हुए स्ट्रगल और कास्टिंग काउच के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं
साउथ में भी कास्टिंग काउच है।
फातिमा सना शेख ने कहा, 'मुझे एक साउथ इंडियन फिल्म के लिए कॉल आया था। कास्टिंग एजेंट ने मुझे असहज महसूस कराया। उसने मुझसे पूछा था कि तुम सब कुछ करने के लिए तैयार रहोगी ना। मैंने जवाब दिया मेहनत करूंगी और रोल के लिए जो भी जरूरी होगा, वो करूंगा। वह मुझे बार-बार सवाल पूछता रहा। मैंने उसे कोई जवाब नहीं दिया ताकि देख सकूं कि वो आगे कहा तक जाता है'।
ये भी पढ़ें- SSMB 29 में प्रियंका, जॉन दिखेंगे साथ, कटा पृथ्वीराज सुकुमारन का पत्ता
फातिमा ने बताया- कास्टिंग काउच का किस्सा
उन्होंने आगे कहा, 'हमें लगता है कि साउथ इंडस्ट्री में आप बड़े स्टार बन जाओगे तो बॉलीवुड में आपके लिए रास्ता खुल जाएगा। इस उम्मीद से लोग साउथ में सबसे पहले ऑडिशन देते हैं। मैं भी एक ऑडिशन देने गई थीं जहां पर एक कमरे में कई छोटे-छोटे प्रोड्यूसर थे। वे आपसे कहेंगे कि आपको कुछ लोगों से मिलना होगा। वे सीधे तौर पर आपसे कुछ नहीं कहेंगे लेकिन आप समझ जाओगे कि उसका क्या मतलब था। हालांकि सभी लोग ऐसे नहीं होते हैं'।
'दंगल' अभिनेत्री ने बताया कि कुछ कास्टिंग डायरेक्टर्स तो एड और कमर्शियल्स मिलने पर आपके पैसे के एक हिस्से पर भी अपना हक जताने लगते थे। फातिमा ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि टीवी इंडस्ट्री में भी साइड एक्टर्स के साथ बुरा बर्ताव किया जाता है। उन्हें लीड एक्टर्स की तरह ट्रीट नहीं किया जाता है। इसके अलावा टीवी में पैसे आने में 3 से 4 महीने लग जाते हैं।
ये भी पढ़ें- क्या हथौड़ा त्यागी ने लिखी क्राइम थ्रिलर 'पाताल लोक 2'? जानें सच
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो फातिमा आखिरी बार विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' में कैमियो रोल में नजर आई थीं। वह अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रों इन दिनों' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह 'उल जलूल इश्क' समेत अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं।