logo

ट्रेंडिंग:

'बागी 4' से Jolly LLB 3 तक, ये फिल्में और सीरीज होंगी सितंबर में रिलीज

सितंबर महीना सिनेमाप्रेमियों के लिए शानदार होने वाला है। इस महीने ऑडियंस को ऐक्शन, रोमांस, थ्रिलर और हॉरर देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं इस महीने कौन- कौन सी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होंगी?

films released september

टाइगर श्रॉफ, जेना ओर्टेगा, अक्षय कुमार (Photo Credit: Netflix and celebs insta handle)

सिनेमा लवर्स के लिए यह महीना काफी धमाकेदार होने वाला है। इस महीने में कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। सिनेमाघरों में इस महीने दर्शकों को ऐक्शन, थ्रिलर, रोमांस, कॉमेडी और ड्रामा देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं इस महीने में कौन- कौन सी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं।

फिल्में

  • बागी 4- टाइगर श्रॉफ की ऐक्शन थ्रिलर फिल्म 'बागी 4' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
  • केडीडेविल- साउथ फिल्म 'केडीडेविल' 4 सितंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में ध्रुव सरजा, संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी, नोरा फतेही मुख्य भूमिका में हैं।
  • द कोन्जूरिंग लास्ट राइट्स- हॉरर फिल्म 'द कोन्जूरिंग लास्ट राइट्स' 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
  • दिल मद्रासी- तमिल फिल्म 'दिल मद्रासी' 5 सितंबर को रिलीज होगी।
  • एक चतुर नार- नील नितिन मुकेश और दिव्या खोसला की एक चतुर नार 12 सितंबर को रिलीज होगी
  • जॉली एलएलबी 3- अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' एक कोर्टरूम ड्रामा है। यह फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें- सलमान खान पर मजाक करना प्रणित मोरे को पड़ा भारी, कौन हैं यह कॉमेडियन?

वेब सीरीज

  • वेडनेसडे- पॉपलुर सीरीज वेडनेसडे सीजन 2 पार्ट 2 नेटफ्लिक्स पर 3 सितंबर को स्ट्रीम होगा।
  • आंखों की गुस्ताखियां- आप इस फिल्म को जी5 पर 5 सितंबर को देख सकते हैं।
  • इंस्पेक्टर जिंडे- मनोज बाजपेयी की फिल्म इंस्पेक्टर जिंडे 5 सितंबर को रिलीज होगी।
  • टास्क- आप इस सीरीज को जियो हाटस्टार पर 8 सितंबर को देख सकते हैं।
  • गर्लफ्रेंड- रश्मिका मंदाना की फिल्म द गर्लफ्रेंड प्राइम पर 10 सितंबर से देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें-पवन सिंह ने मांगी अंजलि राघव से माफी, गलत तरीके से छूने का लगा था आरोप

  • डू यू वाना पार्टनर- तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी की सीरीज डू यू वाना पार्टनर 12 सितंबर को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी।
  • सैयारा- मोहित सूरी की फिल्म सैयारा नेटफ्लिक्स पर 12 सितंबर को रिलीज होगी।
  • बैड्स ऑफ बॉलीवुड- आर्यन खान की वेब सीरीजबैड्स ऑफ बॉलीवुड 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
  • ट्रायल 2- काजोल की सीरीजट्रायल 2 जियो हॉटस्टार पर 19 सितंबर को स्ट्रीम होगी। यह एक कोर्ट डॅामा है।
  • धड़क 2- नेटफ्लिक्स पर 26 सितंबर को धड़क 2 स्ट्रीम होगी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap