हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशकों में से एक संजय लीला भंसाली है। संजय लीला भंसाली विवादों से दूर रहते हैं। इन दिनों वह फिल्म 'लव एंड वॉर' पर काम कर रहे हैं। इसी फिल्म को लेकर एक विवाद सामने आया है। जोधपुर के रहने वाले प्रतीक राज माथुन ने फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। प्रतीक ने संजय और उनके प्रोडक्शन मैनेजर उत्कर्ष बाली और अरविंद गिल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
प्रतीक ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें 'फिल्म लव एंड वॉर' के लिए बतौर लाइन प्रोड्यूसर नियुक्त किया गया था। उन्होंने शूटिंग के लिए सभी अरेजमेंट करवाए थे लेकिन उन्हें बिना बताए इस प्रोजेक्ट से हटा दिया गया और बकाया पैसे भी नहीं मिले।
यह भी पढ़ें- Lokah: Chapter 2 में क्या है खास? जिसने सुपरहिट फिल्मों को दी मात
प्रतीक ने संजय लीला भंसाली के खिलाफ दर्ज करवाया केस
प्रतीक ने संजय लीला भंसाली और उनकी टीम के 2 सदस्यों पर बीकानेर के बीछवाला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। प्रतीक ने अपनी शिकायत में बताया कि मैंने कई बार कहा था कि ईमेल पर लिखित एग्रीमेंट करवा लेते हैं लेकिन उन्होंने मौखिक वादों पर सभी काम करवाएं। मैंने प्रशासनिक से लेकर सरकारी अनुमतियों की सारी व्यवस्थाएं करवाईं। बाद में जब उनसे पैसे मांगे तो उन्होंने मना कर दिया। साथ ही होटल में बदसलूकी की। पुलिस ने शिकायत लिखने से मना कर दिया था जिसके बाद मैंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- मुस्लिम संगठनों ने किया विरोध, बंगाल में जावेद अख्तर का मुशायरा स्थगित
कब रिलीज होगी 'लव एंड वॉर'?
फिल्म 'लव एंड वॉर' में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। पहली बार तीनों कलाकार साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे। यह फिल्म इस साल दिसंबर महीने में रिलीज होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का पहला पोस्टर 28 सितंबर को आएगा क्योंकि उस दिन रणबीर कपूर का जन्मदिन है। इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है।
संजय लीला भंसाली ने रणबीर और आलिया के साथ अलग -अलग प्रोजेक्ट्स में काम किया है। रणबीर और संजय ने साथ में सवारियां में काम किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी। वहीं, आलिया ने संजय लीला भंसाली के साथ गंगूबाई काठियावाड़ी में साथ काम किया था।