इस हफ्ते शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर राम चरण की 'गेम चेंजर' और सोनू सूद की 'फतेह' रिलीज हुई थी। दोनों एक्शन ड्रामा फिल्में हैं। इन दोनों फिल्मों के लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज बना हुआ था। फिल्म के गाने से लेकर ट्रेलर तक को दर्शकों को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था।
'गेम चेंजर' और 'फतेह' में साउथ और नॉर्थ के बड़े स्टार हैं जिनकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। ऐसे में दर्शकों को उम्मीद थी कि दोनों फिल्मों के बीच में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। रिपोर्ट के अनुसार, 'गेम चेंजर' ने पहले ही दिन लीड बना ली है। आइए जानते हैं इन दोनों फिल्मों ने ओपनिंग डे पर कितने करोड़ का बिजनेस किया।
ये भी पढ़ें-पहली शादी से परेशान थे कुमार, कुनिका बोलीं- 'खुद की लेने वाले थे जान'
'गेम चेंजर' ओपनिंग डे कलेक्शन
राम चरण की 'गेम चेंजर' पैन इंडिया मूवी है। इस फिल्म को हिंदी समेत अन्य भाषाओं में रिलीज किया गया है। इस फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में थे। फिल्म का निर्देशन एस. शंकर ने किया है। पहली बार कियारा और राम चरण की जोड़ी को साथ में काम करते हुए देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे। ये एक बिग बजट मूवी है। फिल्म में 4 गाने हैं जिसमें मेकर्स ने करीब 75 करोड़ रुपये खर्च किए थे।
Sacnilk. Com की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 51 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म ने हिंदी में 7 करोड़, तेलुगू वर्जन में 42 करोड़, तमिल वर्जन में 2.1 करोड़, कन्नड़ में 1 लाख और मलयालम में 50 लाख की कमाई की है।
ये भी पढ़ें- रश्मिका मंदाना जिम में हुईं चोटिल, 'सिकंदर' की शूटिंग पर लगा ब्रेक
'फतेह' ने पहले दिन कमाए इतने करोड़
सोनू सूद की 'फतेह' को लेकर काफी बज बना हुआ था। इस फिल्म के एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सब सोनू थे। उन्होंने ही इस फिल्म की कहानी लिखी थी। 'फतेह' में एक्शन से लेकर इमोशन्स का भरपूर डोज है। इसके बावजूद ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में नाकमयाब रही।
उन्होंने दर्शकों के लिए फिल्म की टिकट को 99 रुपये कर दिया था। तभी भी फिल्म पहले दिन कमाल नहीं दिखा पाई। Sacnilk. Com की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 2.45 करोड़ का बिजनेस किया था। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म को वीकेंड पर माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलेगा।