logo

ट्रेंडिंग:

'मैं निराश हूं...', 'गेम चेंजर' को मिले ठंडे रिस्पॉन्स पर शंकर का जवाब

राम चरण की 'गेम चेंजर' को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है। फिल्म को मिले रिस्पॉन्स पर निर्देशक एस शंकर निराश है।

Game changer

कियारा, राम चरण और एस.शंकर

राम चरण और कियारा आडवाणी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गेम चेंजर' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो गए है। इस फिल्म का निर्देशन एस शंकर ने किया है। ये एक बिग बजट मूवी है जिसमें मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है। उस हिसाब से फिल्म की कहानी दर्शकों को बॉक्स ऑफिस तक लाने में नाकमयाब रही। 

 

निर्देशक एस शंकर ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर अपनी निराशा जताई है। उन्होंने कहा, 'फिल्म को जिस तरह का रिस्पॉन्स मिला है। मैं उससे संतुष्ट नहीं हूं। मुझे लगता है कि मैंने बेहतर काम किया है'।

 

ये भी पढ़ें- मंडे टेस्ट में फेल हुई राम चरण की 'Game Changer', कमाए इतने करोड़

 

शंकर ने फिल्मों को मिले रिस्पॉन्स पर जताई निराशा

 

शंकर ने बताया कि कई अच्छे सीन्स को हटा दिया गया क्योंकि समय कम था। फिल्म करीब 5 घंटे से ज्यादा की थी और कई हिस्सों को एडिट किया गया ताकि कम समय में पूरी कहानी को दिखाया जाए। 'गेम चेंजर' के निर्देशक शंकर ने इससे पहले कई बिग बजट फिल्मों का निर्देशन किया है। इस लिस्ट में ' 2.0' और 'इंडियन 2' जैसी कई फिल्मों का नाम शामिल है। 'इंडियन 2' भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। कमल हासन की यह फिल्म बुरी तरह से पिट गई थी।

ये

'गेम चेंजर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

 

ये भी पढ़ें- अंडरवर्ल्ड के लोग चाहते थे ऋतिक करें उनकी फिल्म में काम, जानें क्यों

 

'गेम चेंजर' ने छह दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 106.46 करोड़ की कमाई की है। मकर संक्रांति के दिन फिल्म की कमाई में 33.20 फीसदी का उछाल देखने को मिला था। Sacnilk.Com की रिपोर्ट के मुताबिक, संक्रांति के दिन फिल्म ने 10.19 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म का बजट करीब 450 करोड़ रुपये है। मेकर्स ने फिल्म के 4 गानों में 75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। पहली बार राम चरण और कियारा ने साथ में काम किया है। दोनों के बीच की केमिस्ट्री को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap