पिछले साल राम चरण और कियारा आडवाणी की बिग बजट मूवी 'गेम चेंजर' रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया था। यह फिल्म इस साल संक्रांति पर रिलीज हुई थी। हालांकि यह फिल्म दर्शकों और क्रिटिक्स को इंप्रेस करने में नाकमयाब रही थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में दिल राजू के भाई और प्रोड्यूसर शिरिश ने बताया कि फिल्म फ्लॉप होने के बाद किसी ने मुझसे मेरा हाल तक पूछा। इस फिल्म के फ्लॉप होने के कारण हमारी जिंदगी खराब हो गई।
शिरिश ने कहा, 'फिल्म बिजनेस बहुत ही रिस्की है। हमारी Sankranthiki Vasthunam और गेम चेंजर कुछ दिनों के आगे पीछे पर रिलीज होने वाली थी। उन्होंने कहा, हर कोई जानता है कि सिनेमा बहुत ही रिस्की बिजनेस है। उदाहरण के तौर पर जब गेम चेंजर फ्लॉप हुई तो हमें लगा कि हमारी जिंदगी खत्म हो गई लेकिन हमें Sankranthiki Vasthunam से उम्मीद थी। इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला और हमारी जिंदगी बदल गई। अगर हमारे पास यह फिल्म नहीं होती तो सोचिए हमारा क्या हाल होता'।
यह भी पढ़ें- पर्दे पर छाई है 'सितारे जमीन पर', 'मां' और 'कन्नप्पा' रह गए कोसों पीछे
राम चरण ने नहीं बढ़ाया मदद का हाथ
प्रोड्यूस से पूछा गया कि जब 'गेम चेंजर' फ्लॉप हुई तो क्या हीरो ने आपकी मदद की थी? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'गेम चेंजर के फ्लॉप होने के बाद राम चरण या शंकर में से हमारे पास कोई नहीं आया। किसी ने हमसे बात कर नहीं की। किसी ने इंसानियत के नाते तक नहीं पूछा कि हम कैसे हैं? मैं किसी को दोष नहीं दे रहा हूं क्योंकि हमने अपनी इच्छा से फिल्म को बनाया था और हमें उसमें नुकसान हुआ। हम उस स्थिति में नहीं थे कि लोगों से अपना पैसा वापस मांग सकें'।
क्या दिल राजू बनाएंगे राम चरण संग फिल्म
शिरिश ने इंटरव्यू में कहा कि उनके मन में राम को लेकर गिलशिकवा नहीं है। हम उन्हें कोई प्रोजेक्ट का नेरेशन सुनाते हैं तो वह उन पर निर्भर करता है कि उन्हें हां कहना है या नहीं। जब दिल राजू से पूछा गया कि क्या वह राम चरण के साथ काम करेंगे। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हमें खेद है कि राम चरण के साथ हिट फिल्म नहीं दें पाएं। हम इस योजना पर काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द नए प्रोजेक्ट की अनांउसमेंट करेंगे।
यह भी पढ़ें- पहली बार ऐश्वर्या संग तलाक की खबरों पर बोले अभिषेक, बताया क्यों थे चुप
फ्लॉप हुई थी 'गेम चेंजर'
साल 2024 में 'गेम चेंजर' रिलीज हुई थी। इस फिल्म का बजट करीब 450 करोड़ रुपये था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 186.25 करोड़ की कमाई की थी। मेकर्स को फिल्म की कमाई देखने के बाद बहुत बड़ा झटका लगा था।