फिल्म जगत में काम करने के समय और अपने व्यक्तिगत जीवन में संतुलन को लेकर लगातार चर्चा चल रही है। मशूहूर एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख ने अब इसी चर्चा के बीच लंबे समय तक काम करने के तरीके को मैनेज करने के बारे में अपने विचार शेयर किए। उनका बयान उन रिपेर्टों के बाद आया है जिनमें बताया गया था कि दीपिका पादुकोण ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' इसलिए छोड़ दी क्योंकि उन्होंने 8 घंटे काम करने की उनकी शर्त मानने से इनकार कर दिया।
जेनेलिया ने कहा कि वह अक्सर दिन में 10 घंटे काम करती हैं और कभी-कभी इससे भी ज्यादा लेकिन उनका मानना है कि हर रोज लंबे समय तक काम करना संभव नहीं होता है। काम करने के घंटों पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'यह कठिन है लेकिन असंभव नहीं है। मैं दिन में 10 घंटे काम करती हूं और ऐसे दिन भी आते हैं जब डायरेक्टर इसे बढ़ाकर 11 या 12 घंटे करने के लिए कहते हैं। मुझे लगता है कि यह सही है लेकिन हमें ऐसा करने के लिए समय चाहिए। अगर आपके पास 1 या 2 दिन हों जब आपको ज्यादा काम करना पड़ता है तो यह एक आपसी समझ और एक प्रक्रिया है जिसे करने की जरूरत होती है।'
ये भी पढ़ें- 'स्टोलन' से लेकर 'पाखी' तक, चाइल्ड ट्रैफिकिंग पर बनी हैं ये फिल्में
क्यों शुरू हुई यह बहस?
फिल्म जगत में काम के घंटे को लेकर हाल ही में चर्चा तेज हो गई। यह चर्चा तब शुरू हुई जब कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया कि दीपिका पादुकोण ने 8 घंटे काम करने की शर्त के कारण 'स्पिरिट' फिल्म को छोड़ दिया है। दीपिका ने इस प्रोजेक्ट से बाहर निकलने से पहले कुछ मांगें रखी थीं। इनमें आठ घंटे काम करना, फिल्म के मुनाफे में हिस्सा लेना और तेलुगु में डायलोग न बोलना शामिल था। निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने कथित तौर पर इन मांगों को नहीं माना।
कई हस्तियों ने दिए बयान
इस मुद्दे पर कई हस्तियों ने दीपिका का समर्थन किया। अजय देवगन, मणिरत्नम और नेहा धूपिया जैसी हस्तियों ने दीपिका के रुख का खुलकर समर्थन किया। इस फिल्म के लिए बाद में दीपिका की जगह एक्ट्रेस त्रिप्ति डिमरी को लिया गया। दीपिका डायरेक्टर एटली और एक्टर अल्लू अर्जुन के साथ एक नए तेलगु प्रोजेक्ट में चली गईं।
ये भी पढ़ें- आमिर ने साल 2016 में आखिरी दी थी हिट, 'सितारे जमीन पर' का क्या होगा?
फिल्म जगत अपने व्यस्त कार्यक्रमों और लंबे शूटिंग दिनों के लिए जाना जाता है। जेनेलिया के बयानों से पता चलता है कि कुछ एक्टर लंबे समय तक काम करने के लिए तैयार हैं। जब तक सेट पर आपसी समझ हो तब तक एक्टर लंबे समय तक काम करने के लिए भी अक्सर तैयार रहते हैं। भारत और दुनिया भर में काम करने के घंटो को लेकर चर्चा बढ़ती जा रही है। इस बीच, जेनेलिया अगली बार आमिर खान की बनाई हुई स्पोर्ट्स कॉमेडी-ड्रामा 'सितारे जमीन पर' में नजर आएंगी । इस फिल्म में दस नए कलाकार हैं और इसका डायरेक्शन आरएस प्रसन्ना ने किया है। 'सितारे जमीन पर' 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।