केंद्र सरकार ने कई वेबसाइटों और OTT प्लेटफॉर्मों पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाकर बैन कर दिया है। इन प्लेटफॉर्म्स पर न्यूडिटी, आपत्तिजनक कंटेंट और गाली-गलौज को बढ़ावा देने के आरोप हैं। सरकार डिजिटल प्लेटफॉर्म को नियंत्रित करने की बात एक अरसे से कर रही है। ऐसा पहली बार नहीं है जब इन प्लेटफॉर्म्स को बंद करने को लेकर बहस छिड़ी हो। OTT ऐप में अश्लीलता कम करने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक में याचिका दायर हुई है। इन याचिकाओं में मांग की गई है कि ऐसे वक्त में जब किशोरों और बच्चों तक फोन की पहुंच है तो ऐसे प्लेटफॉर्म को नियंत्रित करना बेहद जरूरी है।
अप्रैल 2025 में ही सुप्रीम कोर्ट ने OTT प्लेटफॉर्म्स को एक जनहित याचिका (PIL) पर सुनवाई करते हुए नोटिस भेजा था। याचिका में इन प्लेटफॉर्म्स पर अश्लीलता को बढ़ावा देने की वजह से बैन लगाने की मांग की गई थी। यह नोटिस केंद्र सरकार, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, उल्लू, आल्ट बालाजी, एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब को भेजा गया था।
जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने इस केस की सुनवाई की है। याचिका को कोर्ट ने अहम माना और कहा कि यह मामला कार्यपालिका और विधायिका का है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा था कि यह हमारा क्षेत्राधिकार नहीं है, इस पर हम नहीं, आप काम कीजिए।
यह भी पढ़ें: जिसने अश्लीलता फैलाई, वह बच गया, मैं फंस गई, अपूर्वा मखीजा भड़की क्यों
उल्लू की कई सिरीज पर NCW की पैनी नजर
मई में OTT प्लेटफॉर्म उल्लू को लेकर हंगामा बरपा था। सोशल मीडिया पर उल्लू ऐप के सिरीज 'हाउस अरेस्ट' की एक क्लिप वायरल हुई थी। वायरल वीडियो में बिगबॉस में नजर आ चुके एक्टर एजाज खान नजर आए आए थे। वह शो के कंटेंस्टेंट को कुछ आपत्तिजनक टास्क दे रहे थे। इस वीडियो को लेकर लोगों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी।
शिवसेना सासंद प्रियंका चतुर्वेदी:-
मैंने यह मुद्दा स्टैंडिंग कमेटी के सामने उठाया था। उल्लू और आल्ट बालाजी जैसे ऐप सूचना और प्रसारण मंत्रालय की रडार से बच जाते हैं, अश्लील कंटेंट फैलाते हैं। मैं उनके जवाब का इंतजार कर रही हूं।
विवाद बढ़ने पर नेशनल कमीशन फॉर वुमेन (NCW) ने स्वत: संज्ञान लिया था। आयोग का कहना था कि महिलाओं को वस्तुओं की तरह पेश किया जा रहा है, यह अपमानजनक है। इस पर तत्काल कार्रवाई करने की जरूरत है।
कौन-कौन से ऐप हुए हैं बैन?
- हाइपरटाइम
- हिटप्राइम
- फुगी
- फेनियो
- शॉक्स
- सोल टाकीज
- अद्दा टीवी
- हॉटएक्स वीआईपी
- मूडएक्स
- ट्रिफलिक्स
- हलचल
- आल्ट बालाजी
- उल्लू
- बिग शॉट्स
- देसी फ्लिक्स
- बूमेक्स
- निओनएक्स VIP
- नवरस लाइट
- गुलाब
- कंगन
- बुल
- शो हिट
- जलवा
- वॉव एंटरटेनमेंट
- लुक एंटरटेनमेंट