रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। इस फिल्म में रणवीर, आलिया के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी भी मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में तीनों कलाकारों ने शानदार काम किया था। ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया था। फैंस इस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इस फिल्म के सीक्वल पर काम शुरू हो रहा है।
गली बॉय के सीक्वल की खबरों ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। फिल्म के सीक्वल में आलिया और रणवीर लीड रोल में नजर नहीं आएंगे। आइए जानते हैं सीक्वल में कौन से स्टार्स नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें- राणा दग्गुबाती के परिवार ने की होटल में तोड़फोड़, पुलिस ने दर्ज की FIR
'गली बॉय 2' में ये स्टार आएंगे नजर
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के सीक्वल में विक्की कौशल और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन अर्जुन वरैन सिंह करेंगे। उन्होंने अनन्या के साथ 'खो गए हम कहां' में काम किया था। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। करीब सूत्र ने फिल्मफेयर को बताया, अर्जुन वरैन सिंह 'खो गए हम कहां' के बाद 'गली बॉय' के सीक्वल का निर्देशन करेंगे। उन्हें लगता है कि अनन्या इस फिल्म के लिए बिल्कुल फिट है।
ये भी पढ़ें- 'मेरी जिंदगी नर्क...', अमिताभ- रेखा के अफेयर पर जया ने दिया था ये बयान
वहीं विक्की इस फिल्म के सीक्वल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि अभी तक फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'छावा' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। फिल्म में विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। अनन्या की इस साल अनटाइटल्ड फिल्म रिलीज होगी जिसमें अक्षय कुमार और आर माधवन लीड रोल में होंगे।