साल 2019 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' बनी थी। फिल्म की कहानी किताब 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर: द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह' के जीवन पर आधारित थी। इस किताब को पूर्व प्रधानमंत्री के करीबी सलाहाकार संजय बारू ने लिखा था। फिल्म में अनुपम खेर ने मनमोहन सिंह की भूमिका निभाई थी। अब इस फिल्म को लेकर पत्रकार वीर संघवी ने अपनी राय दी है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री की छवि को खराब किया गया।
उनके इस ट्वीट को फिल्म मेकर हंसल मेहता ने सपोर्ट किया है। उन्होंने संघवी के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, '100 प्रतिशत सही कहा'। अनुपम खेर ने हंसल के ट्वीट पर अपना रिएक्शन दिया। इसके बाद से दोनों के बीच में जुबानी जंग शुरू हो गई।
हंसल ने किया था वीर संघवी का सपोर्ट
अनुपम ने हंसल पर कसा तंज
हंसल मेहता के ट्वीट पर जवाब देते हुए अनुपम ने लिखा, 'वीर संघवी दोमुंहे और झूठे व्यक्ति नहीं है। उन्हें फिल्म पसंद ना करने का पूरा अधिकार है। लेकिन हंसल मेहता आप तो द एक्सीजडेंटल प्राइम मिनिस्टर के क्रिएटिव हेड थे। इंग्लैंड में आप पूरी फिल्म की शूटिंग के दौरान मौजूद थे। आप अपने क्रिएटिव इनपुट्स दे रहे थे और शायद इसके लिए आपने फीस भी ली होगा। ऐसे में वीर संघवी के बयान को 100 प्रतिशत कहना आपके दोगलेपन को दिखाता है। मैं मिस्टर संघवी से भी सहमत नहीं हूं लेकिन हम सभी से खराब और औसत दर्ज का काम हो सकता है। उसे अपनाना चाहिए। ऐसा नहीं की हंसल मेहता कुछ खास लोगों की तारीफ पाने की कोशिश कर रहे हैं। हंसल बड़े हो जाओ। मेरे पास अभी हमारी शूटिंग की सारी तस्वीरें और वीडियो हैं'।
हंसल ने अनुपम को दिया जवाब
अनुपम को हंसल ने एक्स पर जवाब देते हुए लिखा, 'मिस्टर खेर मैं अपनी गलतियों को बिल्कुल मानता हूं। मैं ये एक्सेप्ट करता हूं कि मैंने गलती की है। क्या मैं नहीं कर सकता सर। मैंने अपने काम उसी पेशेवर तरीके से किया जितनी मुझे परमिशन थी। क्या आप इस बात को नकार सकते हैं। इसका ये मतलब तो नहीं मुझे हर बार फिल्म का बचाव करना पड़े या सही गलती की अपनी समझ को नजरअंदाज कर दूं। जहां तक फायदा लेने की बात है। मैं आदरपूर्वक कहना चाहता हूं कि ऐसा लगता है कि आप मुझे उसी पैमाने से आंक रहे हैं जिससे खुद को आंकते हैं।