logo

ट्रेंडिंग:

'भले ही हमारी नहीं बनी...', हंसल मेहता ने की कंगना रनौत की तारीफ

फिल्म मेकर हंसल मेहता और कंगना रनौत के बीच अच्छे रिश्ते नहीं है। कुछ ही दिनों पहले हंसल और कंगना के बीच में जुबानी जंग देखने को मिली थी।

kangana and Hansal Mehta

कंगना रनौत और हंसल मेहता (Photo Credit: kangana and Hansal Mehta)

फिल्म मेकर हंसल मेहता और कंगना रनौत के बीच में छत्तीस का आंकड़ा का चलता है। हाल ही में ट्विटर पर कॉमेडियन कुणाल कामरा के विवाद को लेकर दोनों के बीच में जुबानी जंग देखने को मिली थी। बहुत कम लोग जानते होंगे कि दोनों ने साथ में फिल्म 'सिमरन' में काम किया था। ये फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी। हंसल ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कंगना की जमकर तारीफ की है।

 

निर्देशक ने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी फिल्म 'सिमरन' के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि कंगना में जादू है जब वह कैमरे के सामने होती हैं। उन्होंने कहा, 'उनके फैंस तक मुझसे कहते हैं कि आपने उनके साथ सबसे बेहतरीन फिल्म बनाई थी'।

 

ये भी पढ़ें- क्या आएगा Adolescence का दूसरा सीजन, स्टीफन ग्राहम ने तोड़ी चुप्पी

 

हंसल ने की कंगना की तारीफ

 

फिल्म मेकर ने आगे कहा, 'मुझे वह पसंद है। कैमरा उन्हें लोक सभा के बाहर पसंद करता है। उन्हें भी अपने बारे में यह बात पता नहीं है कि वह कैमरा के सामने जादू बिखेरती हैं। भले ही हम दोनों की नहीं बनी, होता है। मेरी अपनी एक्स वाइफ से भी नहीं बनी लेकिन वह मुझसे बेहतर इंसान हैं'।

 

कंगना और फिल्म 'सिमरन' के बारे में बात करते हुए हसंल ने कहा, 'हमारे बीच में बहुत झगड़े होते हैं लेकिन मुझे उनसे प्यार है। बहुत प्यार है। मेरा फिल्म बनाने का प्रोसेस अच्छा नहीं रहा। वह प्रोसेस हमेशा आपके साथ रहता है। मुझे कर्ज चुकाना था और इन कर्जों को चुकाने का सफर बहुत दर्दनाक था। उनके फैंस मुझसे कहते हैं कि यह आपकी बनाई सबसे अच्छी फिल्म थी'।

 

ये भी पढ़ें-'राजकुमार ने गुस्से में इतना मारा कि वह मर गया', रजा मुराद ने खोला राज

 

'सिमरन' में हंसल और कंगना ने साथ किया था काम

 

साल 2022 में Mashable India को दिए इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि कंगना ने फिल्म 'सिमरन' का एडिट संभाला। इसके जवाब में उन्होंने कहा था, 'एडिट नहीं टेकओवर किया था उसने लेकिन एडिट टेक ओवर करने के लिए कुछ नहीं था क्योंकि मैटेरियल ही वही थी जो उसने शूट करवाया था'। उन्होंने आगे कहा था, वह बहुत ही टैलेंटेड अभिनेत्री हैं, मुझे लगता है कि उन्हें उस कैरेक्टर पर पूरा भरोसा था। यह बहुत ही जरूरी चीज है'।

 

'सिमरन' डैकती पर आधारित फिल्म थी जिसका निर्देशन हंसल मेहता ने किया था। यह फिल्म संदीप कौर के असल जीवन पर आधारित थी जिसे जुए में पैसे हारने के बाद बैंकों को लूट लिया था। इस फिल्म में कंगना के साथ हितेन कुमार, किशोरी सहाणे और सोहम शाह मुख्य भूमिकाओं में थे।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap