logo

ट्रेंडिंग:

1 रुपये में सितारों ने साइन की थी 'सत्या', कल्लू मामा तो फ्री में आए

राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में फिल्म 'सत्या' बनी थी। इस फिल्म ने मनोज बाजपेयी की किस्मत बदल दी। आइए जानते हैं इस फिल्म के लिए उन्होंने कितनी फीस ली थी।

manoj bajpayee satya poster

मनोज कुमार और जेडी चक्रवर्ती (Photo Credit: satya poster

1998 में बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक फिल्म 'सत्या' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर आधारित थी। फिल्म में मनोज बाजपेयी ने गैंगस्टर भीखू म्हात्रे का किरदार निभाया था। फिल्म में साउथ अभिनेता जे.डी चक्रवर्ती ने गैंगस्टर सत्या का रोल प्ले किया था। इस फिल्म का गाना कल्लू मामा काफी पॉपुलर हुआ था। भीखू म्हात्रे के किरदार ने मनोज बाजपेयी को रातोंरात स्टार बना दिया। फिल्म का निर्देशन राम गोपाल वर्मा ने किया था। 'सत्या' का निर्माण हंसल मेहता ने किया था।

 

हंसल मेहता ने अपने लेस्ट इंटरव्यू में 'सत्या' के स्टारकास्ट की फीस का खुलासा किया है। स्टार कास्ट की फीस को जानकर आपको हैरानी होगी। आइए जानते हैं उस समय में किस स्टार ने कितनी फीस ली थी।

 

ये भी पढ़ें- यीशु के सामने खुद को रणदीप ने बताया 'मसीहा', Jaat के सीन पर बवाल

 

'सत्या' के स्टारकास्ट की फीस जान होगी हैरानी

 

'सत्या' के निर्माता हंसल ने कहा, ' मैंने मनोज को 1 रुपय साइनिंग अमाउंट दिया था, बहुत शराब पीकर उसको दिया था। अनुराग कश्यप को भी एक रुपये दिया था और सौरभ शुक्ला को कुछ नहीं दिया था और सौरभ ने तो फिल्म की कहानी लिखी भी थी। अनुराग भी उनके साथ लेखन का हिस्सा होने वाला था लेकिन कुछ कारणों से ऐसा नहीं हो पाया'।

 

मनोज ने अपने पुराने इंटरव्यू में कहा था, 'शुरुआत में मुझे कोई काम नहीं देता था। मैंने कुछ छोटे मोटे रोल्स किए थे लेकिन उससे कुछ फायदा नहीं मिला। 'सत्या' मेरे करियर का टर्निंग प्वाइंट था। इस फिल्म में मेरे काम को दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स तक ने पसंद किया और मेरे लिए नए दरवाजे खोल दिए थे'।

 

 ये भी पढ़ें- दीया मिर्जा समेत इन अभिनेत्रियों को खूबसूरती की वजह से नहीं मिला काम!

 

'जोरम' अभिनेता ने आगे कहा था, 'इस फिल्म की सफलता से मुझे इंडस्ट्री में पहचान मिली। साथ ही कई बड़े प्रोडक्शन हाउस ने मुझे काम किया दिया था। मैं इस किरदार का बहुत शुक्रगुजार हूं जो लोगों को इतना पसंद आया और आज भी इसके बारे में बात करते हैं।

 

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो मनोज राज और डीके की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' में नजर आएंगे। सीरीज के दोनों सीजन को लोगों ने खूब पसंद किया था।

 

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap