logo

ट्रेंडिंग:

हरि हर वीर मल्लू: खराब VFX पर हुई आलोचना, निर्देशक ने तोड़ी चुप्पी

पवन कल्याण की फिल्म 'हरि हर वीर मल्लू' के खराब वीएफएक्स और सीजीआई शॉट्स की जमकर आलोचना हो रही है। अब इन आलोचनाओं पर फिल्म के निर्देशक ज्योति कृष्णा ने अपना रिएक्शन दिया है

Hari Hara Veera Mallu

पवन कल्याण

साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' रिलीज हो गई है। इस फिल्म के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। इस फिल्म में पवन के साथ निधि अग्रवाल और बॉबी देओल मुख्य भूमिका में हैं। दर्शक फिल्म में इस्तेमाल होने वाले वीएफएक्स और सीजीआई शॉट्स की आलोचना कर रहे हैं। फिल्म के निर्देशक ज्योति कृष्णा ने वीएफएक्स की आलोचना को मामूली बात बताया है और कहा कि उन्हें पहले से पता था कि कुछ दृश्य अच्छे नहीं थे।

 

ज्योति ने ट्रोलिंग पर बाद करते हुए कहा, 'कई लोगों को ऐसा लगता था कि यह फिल्म रिलीज नहीं होगी। कोई भी उसे ही ट्रोल करेगा जो सुर्खियों में हैं। लोग उसी के बारे में लिखेंगे जो फेमस है। मैं किसी भी नेगेटिविटी को दिल पर नहीं लेता। हर दिन मैं हरि हर वीरा मल्लू के बारे में कुछ न कुछ नेगेटिव पढ़ता हूं। यह पहली बार नहीं है कि किसी फिल्म के निर्माण में इतना समय लगा है'।

 

यह भी पढ़ें- फैन ने संजय दत्त को सौंपी थी 72 Cr की संपत्ति, उन पैसों का क्या हुआ?

फिल्म के खराब VFX पर निर्देशक ने दिया रिएक्शन

फिल्म के निर्देशक ने इंटरव्यू में वीएफएक्स और सीजीआई से जुड़े द्दश्यों की हो रही आलोचना पर बात करते हुए कहा, 'वे इतने बुरे नहीं थे। जब उन्होंने बारीकी से जांच की तो बस इतना पता चला कि कुछ जगहों पर सीजीआई और वीएफएक्स खराब थे। कोई फिल्म की कहानी पर सवाल नहीं उठा सकता है और उसे उबाऊ नहीं कह सकता है'।

 

उन्होंने आगे कहा, 'वे इस बात को नहीं समझ सकते कि फिल्म में 4400 शॉट्स हैं जिनके लिए सीजीआई की आवश्यकता था। मैं भी जानता हूं कि कुछ शॉट्स अच्छे नहीं थे लेकिन इसमें कोई बड़ी बात नहीं थी। हमने स्पेशल प्रीमियर रखा था जिसकी टिकटे बिक गई और उन्होंने इस छोटे सी समस्या को बड़ा बना दिया'।

 

यह भी पढ़ें- 'सैयारा' ने तोड़ा शाहरुख की फिल्म का रिकॉर्ड, 2 हफ्ते में कमाए 250 Cr

'हरि हर वीर मल्लू' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म में पवन कल्याण वीरा मल्लू के किरदार में हैं और उनकी प्रेमिका पंचमी की भूमिका निधि अग्रवाल ने निभाई हैं। बॉबी देओल औरंगजेब की भूमिका में हैं। यह एक ऐक्शन पीरियड ड्रामा फिल्म है। फिल्म को भले ही बॉक्स ऑफिस पर ठंडा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म ने 4 दिनों में 77.7 करोड़ की कमाई की है। वीकेंड पर फिल्म को अपडेट करके चलाया गया जिसमें से खराब वीएफएक्स शॉट्स को काट दिया गया या हटा दिया गया था।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap