अमेजन प्राइम की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'पाताल लोक 2' स्ट्रीम हो चुकी है। दर्शकों ने इस सीरीज को खूब पसंद किया है। दर्शक से लेकर क्रिटिक्स तक सीरीज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। 'पाताल लोक 2' में जयदीप अहलावत ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया। इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है कि सीरीज के पहले सीजन में हथौड़ा त्यागी का किरदार निभाने वाले अभिषेक बनर्जी ने इसके दूसरे सीजन को लिखा है।
वह इसके को राइटर है क्योंकि उन्हें सीरीज में क्रेडिट दिया गया है। अब इस बात को लेकर कंफ्यूजन है कि क्या ये हथौड़ा त्यागी वाले अभिषेक हैं या कोई और है। इस सारे कंफ्यूजन से अभिषेक बनर्जी ने पर्दा उठा दिया है।
ये भी पढ़ें- करण ने इब्राहिम को बॉलीवुड में किया लॉन्च, सैफ-अमृता से खास रिश्ता
'पाताल लोक 2' के को राइटर नहीं है अभिषेक
अभिषेक ने कहा, 'बॉलीवुड में दो अभिषेक बनर्जी है। एक लिखता है और दूसरा एक्टिंग करता है। दोनों के बीच में कंफ्यूज नहीं होना है और कृ्प्या करके उस अभिषेक को क्रेडिट दें। उसने ये कमाया है। उन्होंने आगे कहा, मैं कास्टिंग डायरेक्टर और एक्टर हूं। मेरे अंदर लिखने की कोई सीकल्स नहीं है। अगर मैंने कुछ लिखा होता तो शायद मैं अपने ऑडिशन से पहले ही रिजेक्ट हो जाता है। अगर कुछ भी बहुत अच्छा लिखा है तो वह दूसरा अभिषेक हैं'।
हथौड़ा त्यागी फेम एक्टर ने खुलासा किया कि वह अभिषेक को उनके स्ट्रगल के दिनों से जानते हैं। मैंने उससे एक दिन मजाक में कहा था कि तू अपना नाम बदल लें वरना जिस दिन मैं मशहूर हो गया। लोग सोचेंगे कि ये सब मैंने लिखा है।
ये भी पढ़ें- अजय ने मानी ये गलती, Singham Again के फ्लॉप होने पर कही ये बात
आईएमडीबी के अनुसार, लेखक अभिषेक ने 'परी' और 'चकदा एक्सप्रेस' की कहानी लिखी है। इसके अलावा पाइपलाइन में उनकी अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी अनटाइटल्ड फिल्म है। इस फिल्म में बॉबी देओल लीड रोल में है।
'पाताल लोक 2' का लेखन सुदीप शर्मा ने किया है। इसका निर्देशन अविनाश अरुण ने किया है। सीरीज के 8 एपिसोड है। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक बनर्जी आखिरी बार 'स्त्री 2' में राजकुमार राव,श्रद्धा कपूर के साथ नजर आए थे।