अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी फिल्म 'हेरा फेरी 3' में नजर आने वाले थी। फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। एक हफ्ते पहले परेश रावल को लेकर खबर सामने आई कि वह फिल्म 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा नहीं होंगे। इस खबर को जानने के बाद फैंस हैरान हो गए। पहले खबर आई थी कि परेश और निर्देशक प्रियदर्शन के बीच में अनबन हो गई थी जिस कारण उन्होंने फिल्म छोड़ने का फैसला लिया है'। हालांकि परेश ने प्रियदर्शन संग अनबन की खबर को गलत बताया है।
परेश ने पोस्ट में लिखा था, 'मैं यह बात रिकॉर्ड पर चाहता हूं कि हेरा फेरी 3 छोड़ने का कारण रचनात्मक भेदभाव नहीं था। मैं फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन से बहुत प्यार करता हूं और उनका बहुत सम्मान करता हूं। मेरे और उनके बीच में कोई अनबन नहीं है'।
ये भी पढ़ें- लंबे बाल, बढ़ा हुआ वजन आखिरी वीडियो में ऐसे दिखे मुकुल, फैंस हुए हैरान
परेश ने छोड़ी 'हेरा फेरी 3'
वहीं, निर्देशक प्रियदर्शन ने कहा था, 'मुझे इस बार में कोई जानकारी नहीं थी कि परेश फिल्म छोड़ने वाले हैं। उन्होंने मुझसे कोई बात नहीं की थी'। उनसे पूछा गया कि अक्षय कुमार ने परेश रावल पर फिल्म छोड़न की वजह से केस किया है? इसके जवाब में प्रियदर्शन ने कहा था, 'अक्षय का केस करने का पूरा हक बनता है। उसने अपनी मेहनत की कमाई लगाई है। अक्षय ने इस फिल्म के सभी राइट्स खरीदें हैं। मैंने इस फिल्म में पैसा नहीं लगाया है'।
अक्षय ने परेश से मांगा 25 हजार करोड़ का हर्जाना
'हेरा फेरी 3' को अक्षय कुमार अपने प्रोडक्शन हाउस 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' के बैनर तले बना रहे थे। अक्षय की वकील पूजा तडिके ने न्यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'परेश रावल ने अचानक से फिल्म छोड़ी। इस वजह से पैसों का काफी नुकसान हुआ है। हमने उन्हें चिट्ठी लिखकर बताया कि उनके फैसले से कई कानूनी दिक्कतें हो सकती हैं। फिल्म की टीम, कलाकारों, सीनियर एक्टर्स और ट्रेलर की शूटिंंग के सामान में काफी खर्चा हो चुका है'। उन्होंने आगे कहा, 'परेश ने पहले कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। अपने सोशल मीडिया पर अनाउंसमेंट की थी। इतना ही नहीं साढ़े तीन मिनट की फिल्म की शूटिंग भी हुई थी। अब अचानक से परेश रावल की तरफ से नोटिस मिला कि वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। इस बात को जानकर हम सब बहुत हैरान हो गए'।
वहीं, परेश के वकील ने इन आरोपों को जवाब देते हुए कहा, 'उन्हें अनप्रोफेशनल कहना बिल्कुल गलत है। अभी सिर्फ प्रोमो शूट हुआ है। फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है'। मेरे क्लाइंट ने सभी पैसों को ब्याज दर के साथ लौटा दिया है। उन्हें फिल्म की कोई स्क्रिप्ट या ड्राफ्ट नहीं मिला है'।
ये भी पढ़ें- 'मैं जहां भी रहूं' नहीं था रोमांटिक सॉन्ग, लोग नहीं समझ पाए यह बात
परेश ने लीगल नोटिस का दिया जवाब
परेश ने अपने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, 'मेरे वकील अमीत नाइक ने मेरे फिल्म से अलग होने और काम छोड़ने के मेरे अधिकार को लेकर एक माकूल जवाब भेज दिया है'। जब वे एक बार मेरे जवाब पढ़ेंगे तो सभी विवाद खत्म हो जाएंगे'।
परेश ने लौटाया साइनिंग अमाउंट
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 'परेश को 11 लाख रुपये का साइनिंग अमाउंट मिला था। उन्होंने साइनिंग अमाउंट पर 15 प्रतिशत ब्याज लगाकर पैसा वापिस कर दिया है। इस फिल्म को छोड़ने से जो मेकर्स का नुकसान हुआ उसके लिए कुछ पैसे हर्जाने के रूप में दिए हैं'। मालूम हो कि फिर हेरा फेरी साल 2006 में रिलीज हुई थी। हेरा फेरी एक पॉपुलर फ्रेंचाइजी है जिसके तीसरे पार्ट का फैंस को इंतजार है।
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो परेश आने वाले दिनों में अक्षय के साथ फिल्म 'भूत बंगला' और 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आएंगे।