logo

ट्रेंडिंग:

Hera Pheri 3: कानूनी पेंच में फंसे परेश, अक्षय की टीम को दिया जवाब

परेश रावल फिल्म 'हेरा फेरी 3' को लेकर विवादों में हैं। अक्षय कुमार ने उन पर 25 करोड़ रुपये का हर्जाना लगाया था। अब परेश ने लीगल नोटिस का जवाब दिया है।

paresh rawal hera pheri 3

परेश रावल

परेश रावल फिल्म 'हेरा फेरी 3' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। परेश ने अपने एक्स पर पोस्ट कर बताया था कि वह अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे जिसके बाद अक्षय की टीम ने उनके खिलाफ कानूनी एक्शन लिया है। अक्षय की प्रोडक्शन कंपनी 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' ने परेश पर 25 करोड़ का हर्जाना लगाया था। अब इस कानूनी विवाद पर परेश ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

 

 उन्होंने बताया कि मैंने 'हेरी फेरी 3' से अलग होने को लेकर कानूनी जवाब भेजा है और यह मामला अब शांत हो जाएगा। परेश ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, 'मेरे वकील अमीत नाइक ने मेरे फिल्म से अलग होने और काम छोड़ने के मेरे अधिकार को लेकर एक माकूल जवाब भेज दिया है'। 

 

ये भी पढ़ें- 'होमबाउंड' से लेकर 'डाई माय लव' तक, कान में इन फिल्मों ने लूटी वाहवाही

 

परेश रावल ने अक्षय की लीगल टीम को दिया जवाब

 

 

 

पिछले 19 साल से दर्शक फिल्म 'हेरी फेरी 3' के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। अक्षय की वकील पूजा तिडके ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा था, 'मुझे लगता है कि इस मामले में कानूनी रूप से बड़ी परेशानी हो सकती है। परेश रावल ने अचानक फिल्म छोड़ी, जिस कारण इसकी सीरीज को काफी नुकसान हुआ है। हमने उन्हें चिट्ठी लिखकर बताया है कि उनके फैसले से कई कानूनी दिक्कतें हो सकती हैं। फिल्म की टीम, कलाकारों, सीनियर एक्टर्स, सामान और ट्रेलर की शूटिंग पर काफी खर्च हो चुका है।’

 

उन्होंने आगे कहा, 'इतना ही नहीं साढ़े तीन मिनट की फिल्म भी शूट हुई है। अचानक से परेश रावल की तरफ से नोटिस मिला कि वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। यह सभी के लिए हैरान कर देने वाली बात है'।

 

ये भी पढ़ें- अंदर ही अंदर घुट रहे थे मुकुल देव, मां के निधन के बाद पड़ गए थे अकेले

 

परेश ने लौटाया साइनिंग अमाउंट

 

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, परेश ने 11 लाख रुपये का साइनिंग अमाउंट 15 प्रतिशत ब्याज के साथ वापस कर दिया है। उन्होंने फीस के साथ कुछ और पैसे भी हर्जाने के रूप में दिए हैं क्योंकि बीच में फिल्म छोड़ने से प्रोडक्शन हाउस को नुकसान हुआ है। परेश को इस फिल्म के लिए 15 करोड़ मिलने वाले थे। उन्हें बाकी के बचे हुए 1,39,00,000 करोड़ रुपये फिल्म रिलीज के एक महीने बाद मिलने वाले थे।

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap