हनी सिंह ने अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' के लिए 'मनी मनी' गाया है। इससे पहले उन्होंने 'सिंघम 2' में 'आता माझी सटकली' गाया था। 'मनी मनी' गाने को लेकर कुछ खास क्रेज देखने को नहीं मिला है।
अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म 'रेड 2' के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म का गाना 'मनी मनी' हाल ही में रिलीज हुआ है। हनी सिंह ने फिल्म का गाना 'मनी मनी' गाया है। इस गाने में हनी सिंह के साथ जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आ रही हैं। जैकलीन ने फिल्म में कैमियो रोल किया है। 'मनी मनी' गाने को लेकर ऑडियंस के बीच में कुछ खास बज देखने को नहीं मिल रहा है।
इस गाने को रिलीज हुए 16 घंटे हो गए है। गाने को 12, 150, 258 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। गाने के लॉन्च पर हनी सिंह ने बताया कि उन्होंने 24 घंटे के अंदर 'सिंघम 2' का गाना 'आता माझी सटकली' तैयार किया था। हनी ने रेड 2 से पहले अजय की फिल्म 'सिंघम 2' के लिए 'आता माझी सटकली' गाना लिखा था। उन्होंने गाने के ट्रेलर लॉन्च पर खुद के इसके बारे में जानकारी दी।
हनी ने 'आता माझी सटकली' गाने के बारे में बात करते हुए कि इस गाने को मैंने 24 घंटे के अंदर तैयार किया था। उन्होंने कहा, 'मैं भूषण कुमार का धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे मौका दिया। उन्होंने हमेशा मुझे पर भरोसा दिखाया है। मेरी उनसे एक शिकायत है कि वह हमेशा मुझे आखिरी मिनट पर याद करते हैं। आपको यकीन नहीं होगा कि मैंने 24 घंटे के अंदर आता माझी सटकली बनाया था। शुक्र है इस गाने के लिए मेरे पास 24 घंटे से ज्यादा का समय था। राज कुमार गुप्ता, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक मुझसे दिल्ली मिलने आए थे'।
सिंघम 2 का 'आता माझी सटकली' काफी पॉपुलर हुआ था। यह गाना साल 2014 में रिलीज हुआ था। इस गाने पर 181 मिलियन व्यूज है। 'सिंघम 2' में अजय के साथ करीना कपूर लीड रोल में थीं।
'रेड 2' क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है और इसका निर्माण भूषण कुमार, कृष्णन कुमार, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने मिलकर किया है। रेड 2 साल 2018 की फिल्म का सीक्वल है। फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर आईआरएस ऑफिसर अमय पटनायक के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में अजय के साथ रितेश देशमुख और वाणी कपूर लीड रोल में हैं। रितेश फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।