logo

ट्रेंडिंग:

सेलिब्रिटी के लिए स्टेटस सिंबल कैसे बन गए वैनिटी वैन? समझिए पूरा खेल

पहले सेलेब्स वैनिटी वैन का इस्तेमाल तैयार होने और मेकअप के लिए करते थे लेकिन अब यह स्टेटस सिंबल बन गया है। फराह खान ने बताया अब स्टार्स अपने कुक तक के लिए वैनिटी की डिमांड करते हैं।

how vanity van become status symbol

वैनिटी वैन

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की लाइफ चकाचौंध से भरी होती है। आज के समय में हर स्टार के साथ उनका पूरा क्रू मेंबर चलता है जिसमें उनके हेयर स्टाइलिस्ट, मेकअप मैन से लेकर कुक तक शामिल होते हैं। हर एक्टर की अपनी वैनटी वैन होती है। कई सेलेब्स के पास अपनी लग्जीरियस वैनिटी वैन हैं जिसमें तमाम तरह की सुविधाएं मौजूद है। हाल ही में फराह खान अपने कुकिंग चैनल का व्लॉग शूट करने के लिए फिल्ममेकर राकेश रोशन के घर गई थी। इस व्लॉग में फराह ने बताया कि आज कल स्टार्स की डिमांड बहुत हाई है। 

 

राकेश रोशन ने कहा, 'मुझे याद है कि फिल्म 'काबिल' के सेट पर 10 से 12 वैनिटी वैन खड़ी थी। मैं यह देखकर हैरान हो गया था। पहले छोटी सी टीम के साथ लोग फिल्म शूट कर लेते हैं। अब हीरो, हीरोइन के अलावा एक कैमरामैन, एक लाइटमास्टर, एक कोरियोग्राफर समेत कई लोगों के लिए वैनिटी वैन मौजूद रहती थी। अब फिल्म शूट करने के लिए 200 लोग साथ में ट्रैवल करते हैं।' वहीं, फराह खान ने कहा कि आज कल तो एक्टर्स के शेफ के लिए भी वैन है जिसमें 40,000 का चिकन सलाद बनता है। इन सभी खर्चों का बोझ प्रोड्यूसर पर आता है। 

 

यह भी पढ़ें- गोविंदा और सुनीता ने साथ किया बप्पा का स्वागत, झूठी निकली तलाक की खबर

वैनिटी वैन बने स्टेटस सिंबल

वैनिटी वैन को हमेशा से इंडस्ट्री में स्टेटस सिंबल के तौर पर देखा जाता है। अक्सर ऐसी खबरें आता है कि किस ऐक्टर या ऐक्ट्रेस की वैनिटी वैन बड़ी है। किसे अपनी वैनिटी मिली है। किस एक्टर्स के साथ कितना स्टाफ चलता है। धीरे धीरे ये सभी चीजें उनके स्टारडम का हिस्सा बन गई।

कैसे शुरू हुआ था वैनिटी वैन का कॉन्सेप्ट?

पहले के समय में आउटडोर लोकेशन की शूटिंग के दौरान कलाकारों को कोई सुविधा नहीं मिलती थी। पहले मेकअप और कपड़े बदलने के लिए टेंट या पेड़ की झाड़ियों या गाड़ियां का सहारा लेना पड़ता था। इस दौरान सबसे ज्यादा परेशानी अभिनेत्रियों को होती थी। भारत में वैनिटी वैन के उपयोग का आइडिया अभिनेत्री पूनम ढिल्लों लेकर आई थीं। वह विदेशी में एक शूटिंग कर रही थी तब उन्हें विचार आया कि एक बस में ऐसी, एक मेकअप रूम और वॉशरूम की सुविधा हो तो कितना अच्छा होगा? उन्होंने ही वैनिटी वैन नाम रखा था।

 

अभिनेत्री ने 1991 में 25 वैनिटी वैन को लॉन्च किया था। मशहूर डायरेक्टर मनमोहन देसाई को बैक की प्रॉब्लम थी उन्होंने अपने लिए वैनिटी वैन बनवाई थी। उन्होंने अभिनेता अमिताभ बच्चन को पहली वैनिटी वैन गिफ्ट की थी।

 

 

यह भी पढ़ें- BB19: किन कारणों से छाईं तान्या मित्तल? लोगों ने दिया घमंडी का टैग

क्या होती है वैनिटी वैन?

वैनिटी वैन एक चलता फिरता छोटा सा घर होता है। इसका इस्तेमाल अभिनेता, अभिनेत्री, डायरेक्टर और बड़े- बड़े राजनेता करते हैं। इसमें सेलेब्स अपनी शूटिंग के दौरान आराम करते हैं या फिर तैयार होते हैं। इसमें किचन की सुविधा, मेकअप रूम, ड्रेसिंग एरिया, वॉशरूम से लेकर एंटरटेनमेंट की चीजें मौजूद होती है। इसमें एक व्यक्ति की जरूरत का सभी सामान मौजूद होता है। साथ ही सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा जाता है। वैनिटी वैन की कीमत उसमें मौजूद सुविधाएं, कस्टमाइजेशन और डिजाइन के हिसाब से होता है।

 

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक वैनिटी वैन की कीमत 2 करोड़ से 10 तक हो सकती है। शाहरुख खान, सलमान खान, शिल्पा शेट्टी, अल्लू अर्जुन समेत कई कलाकार हैं जिनके पास लग्जीरियस वैनिटी वैन हैं। इन स्टार्स के वैनिटी वैन किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं होते हैं जिसमें जिम, योगा डेक से लेकर जकूजी तक बना होता है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap