इस हफ्ते शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' और रजनीकांत की 'कुली' रिलीज हुई थी। दोनों फिल्मों के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर दोनों में से किस फिल्म ने ज्यादा कमाई की है।
ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की फिल्म 'वॉर 2' ऐक्शन थ्रिलर मूवी है। इस फिल्म से जूनियर एनटीआर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। इस फिल्म का निर्माण वाईआरएफ ने किया है। वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था।
यह भी पढ़ें- 'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर लॉन्च हुआ रद्द, डायरेक्टर का फूटा गुस्सा
'वॉर 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक 'वॉर 2' ने पहले दिन 51. 5 करोड़ की कमाई की थी। हिंदी में फिल्म ने 29 करोड़ और तेलुगू में 22.5 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म ने दूसरे दिन 56. 5 करोड़ की कमाई की है। दो दिनों में फिल्म में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। स्पाई यूनिवर्स फिल्म में बॉबी देओल का कैमियो रोल है।
2019 में फिल्म 'वॉर' रिलीज हुई थी। वॉर में ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर लीड रोल में थे। फिल्म ने कुल मिलाकर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।
कुली
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कुली' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग मिली है। फिल्म का निर्देशन कनगराज ने किया है। फिल्म ने दो दिनों में 1118.5 करोड़ की कमाई की है। इस फिल्म में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, श्रुति हासन, सत्यराज, सौबिन साहिर और आमिर खान मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह भी पढ़ें- भारत में रैप और हिप हॉप लाने वाले बाबा सहगल कहां खो गए?
रजनीकांत ने बता दिया कि उन्हें ओजी स्टार क्यों कहा जाता है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 65 करोड़ की कमाई की थी। तमिल में 44. 5 करोड़, तेलुगू में 15. 5 करोड़, हिंदी में 4.5 करोड़ और कन्नड़ में 50 लाख का बिजनेस किया था। फिल्म ने दूसरे दिन 53. 5 करोड़ की कमाई की थी।
'कुली' ने इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
सन पिक्चर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड ओपनिंग डे पर 151 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ कूली तमिल सिनेमा में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। कुली ने विजय थालपति की 'लिओ' (142.5 करोड़), शाहरुख खान की 'जवान' (126 करोड़), रणवीर कपूर की 'एनिमल' (126 करोड़), 'पठान' (104 करोड़), रजनीकांत की 2.0 (94 करोड़) और 'वॉर 2' (90 से 95 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।