'वॉर 2' के रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। यह वाईआरएफ (YRF) स्पाई यूनिवर्स की सबसे चर्चित थी फिल्म जिसमें ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन 'ब्रह्मास्त्र' फेम अयान मुखर्जी ने किया है। यह एक ऐक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म है। निर्माताओं ने इस फिल्म को बनाने में पानी की तरह पैसा बहाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट करीब 400 करोड़ रुपये है। दमदार कास्ट होने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई।
14 अगस्त को 'वॉर 2' के साथ बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की 'कुली' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। आइए जानते हैं किन कारणों के वजह से वॉर 2 फ्लॉप हो गई।
यह भी पढ़ें- 'हैवान' में हुईं मोहनलाल की एंट्री, अक्षय संग शेयर करेंगे स्क्रीन
इन कारणों से फ्लॉप हुई 'वॉर 2'
कमजोर कहानी
'वॉर 2' की कहानी बेहद कमजोर थी। जब इस फिल्म को लोगों ने देखा तो हर किसी की यही शिकायत थी कि ऐक्शन सीन्स अच्छे है लेकिन कहानी में दम नहीं। फिल्म में जूनियर एनटीआर और ऋतिक का अच्छा है। जबकि कियारा आडवाणी का होना ना होना बराबर ही लगा। फिल्म की स्टोरीलाइन ने दर्शकों को निराश किया। साथ ही वीएफएक्स भी बहुत ज्यादा प्रभावशाली नहीं लगे। इसके अलावा फिल्म के गाने भी बोरिंग थे। वहीं, 2019 में 'वॉर' में घुंघुरू और जय जय शिव शंकर जैसे गाने रिलीज से पहले ही दर्शकों की जुबान पर चढ़ गए थे।
खराब वर्ड ऑफ माउथ
'वॉर 2' को दर्शकों और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। दर्शकों ने फिल्म देखने के बाद खराब रिव्यू जिसका नतीजा फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ा। खराब वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी के कारण वीकेंड पर भी फिल्म को फीका रिस्पॉन्स मिला।
छुट्टी से पहले रिलीज करना बना गलती
'वॉर 2' सिनेमाघरों में 14 अगस्त को रिलीज हुई थी। स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी की छुट्टी का फायदा नहीं मिला क्योंकि लोग पहले ही फिल्म देखकर रिव्यू दे चुके थे। हैरान करने वाली बात था कि एडवांस बुकिंग में भी फिल्म को फीका रिस्पॉन्स मिला था।
यह भी पढ़ें- 'द बंगाल फाइल्स': शाश्वत के बयान को पल्लवी ने बताया बेबुनियाद और गलत
ट्रेलर और टीजर नहीं बना पाए क्रेज
'वॉर 2' का टीजर और ट्रेलर दर्शकों को एंटरटेन नहीं कर पाया था। ना ही फिल्म का कोई गाना था जिसने दर्शकों के दिल को जीता। इन सभी कारणों की वजह से 'वॉर 2' बॉक्स ऑफिस पर कमजोर रही।
वॉर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अयान मुखर्जी की फिल्म ने 10 दिनों में 214.5 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 320 करोड़ की कमाई की थी। जबकि रजनीकांत की 'कुली' ने 10 दिनों में भारत में कुल मिलकर 291 करोड़ की कमाई की है और वर्ल्डवाइड 468 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।