logo

ट्रेंडिंग:

पिता को गोली लगने के बाद टूट गए थे ऋतिक, बताया कैसी थी परिवार की हालत

साल 2000 में राकेश रोशन को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी थी। ऋतिक ने बताया कि वो समय परिवार के लिए बहुत मुश्किल था।

rakesh and hrithik roshan

राकेश और ऋतिक रोशन (Photo Credit: Rakesh Roshan Insta Handle)

साल 2000 में ऋतिक रोशन ने फिल्म 'कहो ना प्यार है' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वह अपनी पहली फिल्म से दर्शकों के दिल में छा गए। फिल्म में ऋतिक और अमीषा की केमिस्ट्री ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया था। इस फिल्म से वह रातोंरात स्टार बन गए थे। उनके पिता राकेश रोशन ने उन्हें लॉन्च करने के लिए कड़ी मेहनत की थी। ये साल उनके परिवार के लिए बहुत मुश्किल भरा रहा था। फिल्म के हिट होने के कुछ ही दिनों बाद कुछ अज्ञात बदमाशों ने राकेश रोशन को गोली चला दी थी। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द रोशन्स' स्ट्रीम हुई है। 

 

इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज में ऋतिक ने रातोंरात मिली सक्सेस और पिता को गोली लगने के दर्द को बयां किया है। इस दौरान राकेश रोशन की पत्नी पिंकी और उनकी बेटी सुनैना भी इमोशन हो गईं। 

 

ये भी पढ़ें- कैसे घुसा चोर, चोरी की कोशिश या कुछ और...सैफ मामले में जानें सबकुछ

 

पिता को गोली लगने के बाद ऐसी थी ऋतिक की हालत

 

ऋतिक ने बताया कि पिता को गोली लगने के बाद मैं अपनी सफलता भूल गया। मेरे लिए हर चीज बेमायने हो गई थी। उस घटना को याद करते हुए ऋतिक ने कहा, 'ये हम सभी के लिए मुश्किल समय था लेकिन मुझे याद है कि मेरे पिता को एक पल के लिए भी डर नहीं लगा था। वो सुपरमैन थे। जब वह अस्पताल में भर्ती थे तब मुझे एक पल के खून से लाल चादरों की एक झलक दिखाई दी थी। उस पल मैं बहुत डर गया था फिर अगले ही पल मैंने अपने पिता को बात करते हुए और हंसते हुए देखा था। मुझे ऐसा लगा कि वो इससे निपट सकते हैं'।

 

ये भी पढ़ें- स्टेशन पर क्या कर रहा था सैफ पर हमला करने वाला शख्स, देखिए वीडियो

 

उन्होंने आगे बताया, 'उसके एक महीने बाद ही मेरी मां ने बताया कि मेरे पिता एक दिन रात को मदद के लिए चिल्लाते हुए उठे थे। उन्हें लगा कि उन्हें गोली मार दी गई है। उस समय मुझे सुपरमैन के पीछे की कमजोरी का एहसास हुआ। मैं जानता हूं कि उनका चेहरा इतना मजबूत है कि उन्होंने अपने सॉफ्ट साइड कभी आने ही नहीं दिया'। 

 

राकेश पर अज्ञात बदमाशों ने चलाई थी गोली

 

दरअसल राकेश रोशन पर अज्ञात बदमाशों ने 2 गोली चलाई थी। एक गोली उनके हाथ पर और दूसरी गोली छाती के पास लगी थी। उन्होंने मुझे कॉल करके पूछा कि क्या मैं ठीक हूं या नहीं। उन्हें चिंता थी कि परिवार के साथ तो कोई घटना नहीं हुई है?

 

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं।

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap