ऋतिक रोशन की फिल्म कृष 4 के रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को लेकर लंबे समय से कहा जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया गया है। हालांकि इस फिल्म को बनने में अभी कितना समय लगेगा। इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। मेकर्स ने लंबे समय बाद इस फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया है। फिल्म मेकर राकेश रोशन ने बताया कि कृष 4 का निर्देशन उनके बेटे ऋतिक रोशन करेंगे।
वह इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा के साथ मिलकर बनाएंगे। इस फिल्म से ऋतिक बतौर निर्देशक डेब्यू करेंगे। राकेश रोशन ने बेटे संग फोटो शेयर करते हुए पोस्ट लिखा, डुग्गू मैंने 25 साल पहले तुम्हें बतौर एक्टर लॉन्च किया था और अब 25 साल बाद मैं तुम्हें आदित्य चोपड़ा के साथ बतौर डायरेक्टर लॉन्च कर रहा हूं। ताकि तुम हमारे सबसे बड़े प्रोजेक्ट कृष 4 को आगे ले जा सको। मैं तुम्हें इस नए अवतार के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं।
ये भी पढ़ें- गजनी और सिकंदर की मुलाकात, आमिर ने सलमान के इमोशनल सीन पर क्या कहा?
'कृष 4' डायरेकट करेंगे ऋतिक रोशन
ये भी पढ़ें- 'जितनी उम्र लिखी है, उतनी ही है...', धमकियों पर बोले सलमान खान
कब शुरू हुई कृष की शुरुआत
साल 2006 में राकेश रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया' रिलीज हुई थी। इस फिल्म से पहली बार भारतीय सिनेमा में सुपरहीरो की एंट्री हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। साल 2013 में कृष 3 रिलीज हुई थी और फिल्म के आखिरी में कृष 4 की झलक दिखाई गई थी। तब से दर्शक इसके अपकमिंग पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक 'वॉर 2' में नजर आएंगे। इस फिल्म में ऋतिक के साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं।