अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने काम से ब्रेक लिया है। वह अपने बेटे और परिवार के साथ समय बिता रही हैं। उन्होंने फिल्म 'रेड' में अजय की पत्नी मालिनी का किरदार निभाया था। उनके कैरेक्टर को लोगों ने खूब पसंद किया था। 'रेड 2' में इलियाना की जगह वाणी कपूर नजर आई थीं। इस बात को लेकर काफी चर्चा हुई थी कि इलियाना 'रेड 2' का हिस्सा क्यों नहीं थी।
अब इस पर इलियाना ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उनके जवाब ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन के दौरान एक फैन ने इलियाना से पूछा, आपको 'रेड 2' में मिस किया है। आप कब वापस आने वाली हैं?
ये भी पढ़ें- कैसे चुनी जाती हैं मिस वर्ल्ड? खूबसूरती ही नहीं, इंटेलिजेंस भी जरूरी
इलियाना को ऑफर हुई थी 'रेड 2'
इसके जवाब में इलियाना ने कहा, 'मुझे रेड 2 ऑफर हुई थी लेकिन मैंने शेड्यूल की वजह से इस फिल्म को मना कर दिया था'। उन्होंने लिखा, 'मैं भी फिल्म में काम करना मिस करती हूं और मुझे खुशी होती अगर मैं 'रेड 2' का हिस्सा होती तो। 'रेड' मेरे लिए बहुत ही स्पेशल फिल्म थी और मालिनी का कैरेक्टर बहुत ही खास था। डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता और अजय देवगन के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही अच्छा था। मेकर्स ने मुझे फिल्म ऑफर की थी लेकिन उस समय मेरे लिए मेरा बच्चा और बाकी चीजें ज्यादा जरूरी थी'।
उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे लगता है कि वाणी कपूर फिल्म के प्रोमो में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। मैंने सभी प्रोमो देखें थे। मुझे लगता है कि वह कैरेक्टर में अपना चार्म लेकर आई होंगी। उम्मीद है कि अब सभी का कंफ्यूजन दूर हो गया होगा'।
ये भी पढ़ें- ओपल सुचाता: ब्रेस्ट कैंसर कैंपेन की एक्टिविस्ट कैसे बनीं मिस वर्ल्ड?
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं इलियाना की तारीफ
सोशल मीडिया पर यूजर्स इलियाना के जवाब की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'पहली बार किसी हीरोइन ने दूसरी अभिनेत्री के काम की तारीफ की है'। दूसर यूजर ने लिखा, 'इलियाना बॉलीवुड के लिए बहुत क्लासी है'। तीसरे यूजर ने लिखा, 'इलियाना सफाई दे क्यों रही है'। कुछ लोगों का कहना है कि इलियाना को यह जवाब पहले देना चाहिए था कि जब मेकर्स की आलोचना हो रही थी।
रेड 2
'रेड 2' में अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर लीड रोल में थे। इस फिल्म ने कुल मिलाकर 228 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं, इलियाना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म 'दो और दो प्यार दें' में नजर आई थीं।