logo

ट्रेंडिंग:

बहुत हुआ रोमांस, 'ग्राउंड जीरो' में BSF जवान बनेंगे इमरान हाशमी

एक्टर इमरान हाशमी अपनी आने वाली फिल्म ‘ग्राउंड जीरो ’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में इमरान हाशमी एक फौजी के किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। इमरान हाशमी ने इस फिल्म के बारे में क्या बताया और यह फिल्म कब रिलीज होगी?

Imran Hashmi

इमरान हाशमी,Photo Credit: imran hashmi/x

एक्टर इमरान हाशमी ने एक रोमांटिक हीरो के रूप में अपनी पहचान बनाई है। उनके रोमांटिक किरदारों को अब तक उनके फैंस ने खूब पसंद किया है लेकिन बॉलीवुड के गलियारों में आजकल उनके एक नए किरदार को लेकर खूब चर्चा चल रही है। इमरान हाशमी अपनी आने वाली फिल्म ‘ग्राउंड जीरो ’में एक फौजी के किरदार में नजर आएंगे। उनके फैंस उनको इस नए किरदार खासकर एक फौजी के रूप में देखने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। इमरान हाशमी ने इस फिल्म पर बात करते हुए बताया कि इस फिल्म का उद्देश्य देशभक्ति को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाना नहीं, बल्कि एक सच्ची कहानी को ईमानदारी से पेश करना है जिसका असली हीरो बीएसएफ का एक अधिकारी है।


इमरान हाशमी की इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारी नरेंद्र नाथ धर दुबे की वीरगाथा दिखाई गई है। नरेंद्र नाथ धर दुबे ने साल 2001 में संसद और अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए बीएसएफ का अभियान चलाया था। 2003 में बीएसएफ की ओर से की गई कार्रवाई में जम्मू-कश्मीर में आतंकी गाजी बाबा मारा गया था जो इस हमले का मास्टरमांइड था। इमरान हाशमी का कहना है कि इस फिल्म में सच्चाई को दिखाने की कोशिश की गई है और कुछ भी बढ़ा-चढ़ाकर नहीं दिखाया गया है। उन्होंने कहा, 'अगर ड्रामा ज़्यादा हो गया, तो बात बिगड़ जाती है।'

 

यह भी पढ़ें: तस्वीरों से गायब दिखीं सोनू, क्या बहन नेहा कक्कड़ से बढ़ी दूरियां?

 

देशभक्ति को बढ़ा-चढ़ाकर नहीं दिखाना चाहता 


इमरान हाशमी इस फिल्म में एक फौजी की भूमिका निभाएंगे लेकिन उनका कहना है कि इस फिल्म में वह देशभक्ति को बढ़ा-चढ़ाकर नहीं दिखाना चाहते। मीडिया से बात करते हुए इमरान हाशमी ने कहा, 'शुरुआत से ही मेरी यही सोच थी कि फिल्म में देशभक्ति को बढ़ा-चढ़ाकर नहीं दिखाना है, क्योंकि तब वह जबरदस्ती लगने लगता है। दर्शकों को तब कहानी से जुड़ाव नहीं होता।' उन्होंने कहा कि फिल्म बनाते समय उन्होंने सत्यता और ईमानदारी को सबसे पहले रखा और वह इस फिल्म में एक सच्ची घटना को फिल्म के जरिए दुनिया के सामने रखेंगे। 

 

ड्रामा से क्यों बिगड़ जाती है बात 


इमरान हाशमी इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में एक फौजी के किरदार में हैं और वह इस फिल्म में कम से कम ड्रामा रखने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हमने इसमें ड्रामा और मनोरंजन तो रखा लेकिन उस हद तक कि वह साल 2001 की सच्ची घटना की सच्चाई को तोड़े नहीं। अगर ड्रामा ज़्यादा हो गया, तो बात बिगड़ जाती है।' इमरान हाशमी ने बताया कि उन्होंने खुद नरेंद्र नाथ धर दुबे से मुलाकात की ताकि उनके किरदार की गहराई को समझ सकें।

 

ये भी पढ़ें-   1 रुपये में सितारों ने साइन की थी 'सत्या', कल्लू मामा तो फ्री में आए

 

आने वाली पीढ़ियां भी देखेंगी फिल्म 


इमरान हाशमी ने कहा कि इस फिल्म की गंभीरता को समझना चाहिए। उनका मानना है कि बीएसएफ की दुनिया को सही ढंग से दिखाना बेहद जरूरी था और हर पहलू को सही ढंग से दिखाने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा, 'मैं कोई नक़ल नहीं करना चाहता था। जब आप बीएसएफ की दुनिया दिखा रहे हों, तो आपको हर पहलू को सही ढंग से पेश करना होता है। यह फिल्म आने वाली पीढ़ियों के लिए है और उनके परिवार इसे देखेंगे, इसलिए हमें संवेदनशील और सतर्क रहना था।' यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है और इसमें बिना किसी ड्रामे के सच्चाई दिखाने की कोशिश की गई है।

 

कश्मीर का एक्सपीरियंस शेयर किया

 
ग्राउंड जीरो फिल्म की शूटिंग कश्मीर में हुई है। इमरान हाशमी ने कश्मीर के लोगों की खूब तारीफ की और कहा कि कश्मीर के लोगों ने बहुत सहयोग किया। उन्होंने कहा, 'हमने बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में शूटिंग की और कहीं कोई समस्या नहीं हुई। लोगों ने बहुत सहयोग किया, उनका बर्ताव सम्मानजनक था। हमें वहां की सुरक्षा एजेंसियों का भी सहयोग मिला।'

 

ये भी पढ़ें- यीशु के सामने खुद को रणदीप ने बताया 'मसीहा', Jaat के सीन पर बवाल

 

कब रिलीज होगी फिल्म ग्राउंड जीरो?


इमरान हाशमी के फैंस को अब थोड़ा इंतजार और करना है। यह फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में इमरान हाशमी के साथ साई तम्हणकर और जोया हुसैन भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap