आमिर खान के भतीजे इमरान खान ने बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री से दूरी बना ली। वह जल्दी ही फिल्मों में वापसी करने वाले हैं। फैंस उनके कमबैक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्हें अपने करियर में फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से पहचान मिली थी। इसके बाद उनकी 'देली बेली' रिलीज हुई थी। इमरान ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में फिल्म जर्नी के साथ- साथ पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्सों को भी शेयर किया है।
उन्होंने कहा कि करण जौहर की वजह से मेरी इमेज बदली। उनके कहने पर मैंने 'आई हेट लवस्टोरी' की थी और लोगों को मेरी अलग साइड देखने को मिला। उन्होंने आगे बताया कि साल 2009 में रणबीर कपूर ने मुझे सबसे महंगी वोडका पिलाई क्योंकि मुझे उस समय फिल्मफेयर अवॉर्ड होस्ट करना था। उस शो को होस्ट करने से पहले मैं बहुत ज्यादा नवर्स था। वोडका पीने के बाद मेरी मेरी घबराहट कम हुई थी।
ये भी पढ़ें- OSCAR 2025 के विनर्स की लिस्ट आई सामने, 'अनोरा' ने जीते 5 अवॉर्ड
इमरान ने बताया क्यों पी थी शाराब
इमरान ने कहा, 'सच बताऊं तो अवॉर्ड नाइट बहुत तनावपूर्ण होता है क्योंकि मुझे इंडस्ट्री में आए एक साल से भी कम हुआ था और जानता था कि पहली लाइन में मिस्टर बच्चन बैठेंगे। मैं बहुत डरा हुआ था। ड्रेस रिहर्सल के बाद रणबीर ने मुझे महंगी वोडका पिलाई। जितनी बार हम ऑफ स्टेज जाते, हम कुछ सिप पी लेते थे और शो कर रहे थे। वोडका पीने से घबराहट कम महसूस होती थी'।
इमरान ने इसी इंटरव्यू में बताया कि 'आई हेट लव स्टोरी' में मैंने वुमेनाइजर का किरदार निभाया था। इस फिल्म में मेरे साथ सोनम कपूर लीड रोल में थी। हम दोनों फिल्म में एक-दूसरे से बिल्कुल ऑपोजिट कैरेक्टर प्ले कर रहे थे। इस फिल्म की वजह से मैं इंडस्ट्री में अपनी पहचान बदल पाया। लोगों को लगा कि मैं बाकी कैरेक्टर्स भी कर सकता हूं।
ये भी पढ़ें- कौन हैं श्रेयस अय्यर की बहन जिनके डांस ने फैंस को बनाया दीवाना
इमरान आखिरी बार कंगना रनौत के साथ फिल्म 'कट्टी बट्टी' में नजर आए थे। ये फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी। इसके बाद से इमरान ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया है। फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं।