logo

ट्रेंडिंग:

पिता की वजह से आलिया को मिली थी 'हाइवे', इम्तियाज ने नहीं देखी थी SOTY

इम्तियाज अली लीक से हटकर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में 'हाइवे' में आलिया के कास्टिंग को लेकर किस्सा सुनाया है।

Alia Bhatt Highway

रणदीप हुड्डा और आलिया भट्ट (Photo Credit: Imtiaz Ali Insta Handle)

इम्तियाज अली की फिल्मों के कैरेक्टर्स हमेशा लोगों को याद रहते हैं। फिर चाहे वह 'जब वी मेट' की गीत (करीना कपूर) हो, 'तमाशा' (रणबीर कपूर) के वेद या 'हाइवे' की वीरा (आलिया भट्ट) हो। इम्तियाज की फिल्मों के कैरेक्टर्स लोगों के दिलों में छाप छोड़ देते हैं। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में फिल्म मेकर ने बताया कि वह किस तरह से अपने कैरेक्टर की कास्टिंग करते हैं और उसके पीछे का क्या प्रोसेस होता है।

 

यूट्यूब चैनल गेम चेंजर से बात करते हुए इम्तियाज ने कहा, 'जब मैं लिख रहा होता हूं तो मेरे दिमाग में एक चेहरा बनाता है। उदाहरण के लिए गीत का किरदार जब मैंने लिखा था तो जिस तरह से करीना बात करती हैं और अपने आपको एक्सप्रेस करती हैं मुझे पता था कि उनसे बेहतर इस कैरेक्टर को कोई प्ले नहीं कर सकता है। गीत के कैरेक्टर के लिए हमेशा से मेरी पहली पसंद करीना थी। शुरुआत में बात नहीं बन रही थी लेकिन बाद में करीना इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बन गई थी।

 

ये भी पढ़ें- क्या कैंसर से जूझ रहे हैं मामूटी? जानें काम से क्यों लिया ब्रेक

 

क्या महेश भट्ट की वजह से मिली आलिया को 'हाइवे'

 

'जब वी मेट' के निर्देशक ने आगे बताया, 'जब मैं 'हाइवे' लिख रहा था तब मैंने सोचा था कि मैं किसी मैच्योर एक्टर को लूंगा लेकिन मैं 18 साल की आलिया को कास्ट किया। मेरे दिमाग में था कि 30 साल की अभिनेत्री होगी जो समझदार हो। लकिन जब मैं आलिया से मिला तो मुझे उनसे बात करके लगा कि वह इस कैरेक्टर के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं'। 

 

मैंने आलिया की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' नहीं देखी थी। उन्होंने बताया कि इसमें महेश भट्ट का भी हाथ है। मैं उनके घर जाता था और भट्ट साहब मुझसे कहते थे आलिया को इस फिल्म के लिए साइन करो। अपने हर सीन के बाद आलिया बहुत नर्वस रहती थीं कि क्या उन्होंने सही सीन किया है क्योंकि वह आसान फिल्म नहीं थी।

 

ये भी पढ़ें- एआर रहमान को अस्पताल से छुट्टी, लंदन से लौटने के बाद बिगड़ी थी तबीयत

 

'हाइवे' आलिया के करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी। उनके साथ इस फिल्म में रणदीप हुड्डा लीड रोल में थे। ये फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो इम्तियाज की आखिरी फिल्म 'चमकीला' थी। उनकी इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap