logo

ट्रेंडिंग:

जिसने अश्लीलता फैलाई, वह बच गया, मैं फंस गई, अपूर्वा मखीजा भड़की क्यों

'इंडिया गॉट लेटेंट' में हुए विवाद पर अपूर्वा मखीजा ने अपना रिएक्शन दिया है। अपूर्वा ने कहा, 'मुझे इस बात का गुस्सा है कि लोगों ने उस आदमी के बारे में कोई बात नहीं की"।

Apoorva Makhija

अपूर्वा मखीजा (Photo Credit : Apoorva Instagram)

सोशल मीडिया कॉन्टेंट क्रिएटर अपूर्वा मखीजा 'इंडिया गॉट लेटेंट' में अपने बयान की वजह से विवादों में फंस गई थीं। अपूर्वा को अपने बयान की वजह से सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। अपूर्वा ने 'यूवा' को दिए इंटरव्यू में 'इंडिया गॉट लेटेंट' में हुई कंट्रोवर्सी पर बात की। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने कहा, 'मैंने बस उस आदमी पर गुस्सा दिखाया जिसने महिला को लेकर अश्लील मजाक किया था। मैंने तो बस उसके मजाक का जवाब दिया था'।

 

अपूर्वा ने कहा, 'यह पहली बार है जब किसी महिला के साथ गलत करने वाले पुरुष के खिलाफ आक्रोश नहीं हुआ है? ऐसा मैंने कभी सुना नहीं था। यह असामान्य है। मैं वास्तव में इस बात से गुस्सा थी। मैं इस बात से गुस्सा था कि उस व्यक्ति के बारे में कोई पोस्ट क्यों नहीं कर रहा है। किसी भी न्यूजपेपर में उसके बारे में नहीं लिखा था। मुझे गुस्सा था कि कोई उस आदमी को टारगेटक्यों नहीं कर रहा है।

 

ये भी पढ़ें- सलमान खान की फिल्में क्यों हो रही हैं फ्लॉप? जिगरी दोस्त ने बताई वजह

 

अपूर्वा ने इंडिया गॉट लेटेंट पर हुए विवाद पर तोड़ी चुप्पी

 

 उन्होंने आगे कहा, 'वह आदमी है, मैं तो रिबेल किड हूं। सेंसेशन बिका और मैं टीआरपी बन गई। वह नहीं। मैं यूट्यूब के वीडियो की थंबनेल बन गई। वह कोई नहीं है इसलिए मैं इस बात पर नाराज नहीं हो सकती कि उसे कुछ नहीं कहा गया। क्योंकि मैंने इसे चुना है। मैं पब्लिक फिगर हूं। मुझे लोग देखते हैं। वह सिर्फ एक आदमी है और एक आदमी की तरह व्यवहार कर रहा है।

 

फरवरी में समय रैना के शो इंडिया गॉट लेटेंट में रणवीर अल्लाहबादिया और अशीष चंचलानी और अपूर्वा पैनल जज में शामिल हुए थे। अपूर्वा ने मेल कंटेस्टेंट को जवाब दिया था जिसने उनके प्राइवेट पार्ट को लेकर बात की थी। इस बयान की वजह से अपूर्वा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। अपूर्वा ने राष्ट्रीय महिला आयोग को माफीनामा लिख कर दिया था।

 

ये भी पढ़ें- 'मैनिएक', 'मनी मनी' और अब 'लाल परी', हनी सिंह ने किया ब्लॉकबस्टर कमबैक

 

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो अपूर्वा करण जौहर की फिल्म 'नादानियां' में नजर आई थीं। उन्होंने फिल्म में खुशी की बेस्टफ्रेंड का रोल प्ले किया था। उनके काम को लोगों ने पसंद किया था।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap