इस साल की शुरुआत में 'इंडियाज गॉट लेटेंट' कंट्रोवर्सी में समय रैना, रणवीर अलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी का नाम सामने आया था। उस समय ये सभी यूट्यूबर हॉट टॉपिक बने हुए थे। अब करीब छह महीने बाद आशीष चंचलानी ने इस विवाद पर अपना रिएक्शन दिया है। आशीष ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्हें उस दौरान क्या क्या झेलना पड़ा था? उन्होंने बताया कि वह दो महीने मेरे लिए सबसे ज्यादा मुश्किल भरे थे। मुझ लगता है सिर्फ मेरे लिए ही नहीं रणवीर, अपूर्वा और सैमय के लिए भी था। जब यह विवाद हुआ था तब समय रैना वैंकूवर में थे।
अपूर्वा और रणवीर भी कहीं छुप गए थे। पुलिस उन्हें ढूंढ नहीं पा रही थी। वह सबसे पहले मेरे पास आए थे क्योंकि मैं उस समय ब्रांदा में था। पुलिस को मेरा घर पता था इसलिए वह सबसे पहले मेरे पास आए थे।
यह भी पढ़ें- टाइगर की 'बागी 4' का टीजर रिलीज, लोगों ने बताया 'एनिमल'- 'किल' की कॉपी
'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद डर गए थे आशीष
आशीष ने कहा, 'जब पुलिस आई तो मैं बहुत डरा हुआ था। मैं जनता को बताना चाहता हूं कि पुलिस का आना आपके लिए सिर्फ एक न्यूज आर्टिकल या रील होगी जिस देखकर आपको मजा आता है लेकिन असल में वह आपकी कही गई हर बात को बार- बार ट्रांस्क्रिप्ट करते हैं। तब समझ आता है कि हमें कितना सावधान रहने की जरूरत होती है। मैंने कुछ नहीं कहा था बस एक जगह पर हंसा था। उसी पर सवाल किया गया। मैं उन्हें कैसे समझाऊं कि मैं रणवीर की बेवकूफी भरी बात पर हंस रहा था। मैं उसे 7 से जानता हूं और वह मजाक मस्ती में कुछ भी बोल देते हैं'।
यूट्यूबर ने बताया कि वह वक्त मेरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल था। मेरे माता पिता डर हुए थे। मेरे साथ कभी ऐसा नहीं हुआ था जिस वजह से मेरा परिवार परेशान हुआ हो। इस विवाद के दौरान मेरी मां ने कुछ चीजें सीखने की सलाह दी।
यह भी पढ़ें- सूरज बड़जात्या की फिल्म में किसने छीना सलमान से 'प्रेम' का टैग?
'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद
इस साल फरवरी महीने में रणवीर अलाहबादिया, अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी बतौर गेस्ट समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में पहुंचे थे। शो में रणवीर ने माता- पिता को लेकर अभद्र कमेंट किया था। इस बयान के बाद लोग उन पर काफी भड़क गए थे। इन चारों यूट्यूबर पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई थी। बाद में समय ने अपने यूट्यूब चैनल से लेटेंट के सभी एपिसोड को हटा दिया था। हालांकि अप्रैल महीने में सुप्रीम कोर्ट में रणवीर अलाहबादिया को अपना पोडकास्ट दोबारा से शुरू करने की अनुमति मिल गई थी। हाल ही में आशीष एली अवराम के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे। उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट 'एकाकी' का ऐलान कर दिया है जिसे वह अपने यूट्यूब चैनल पर प्रोड्यूस करेंगे।