'इंडियाज गॉट लेटेन्ट' शो के होस्ट समय रैना पिछले कई दिनों से विवादों में घिरे हुए हैं। हाल ही में उन्होंने कनाडा में एक लाइव शो किया है। जहां वह अपने लाइव शो में फैंस के बीच 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो को लेकर विवादों के बारे में जिक्र करते नजर आए हैं। उनके लाइव शो के दर्शकों ने बताया कि कैसे शो करते वक्त समय रैना की आंखों में आंसू आ गए थे। समय रैना ने शो के दौरान इशारों-इशारों में रणवीर अलाहबादिया पर भी निशाना साधा है। जब शो खत्म होने वाला था तब उन्होंने अपने दर्शकों से कहा कि 'समय खराब है, लेकिन याद रखना दोस्तों, मैं समय हूं।' समय रैना के विवादों के बीच यह पहला शो है।
समय रैना ने कनाडा के एडमोंटन में मायर होरोविट्ज थिएटर में एक लाइव शो किया है। विवादों को लेकर ऑन स्टेज पहली बार समय ने अपना मुंह खोला है। समय रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के उस एपिसोड को लेकर जमकर बवाल मचा था, जिसमें मेहमान बनकर आए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर अलाहबादिया ने पैरेंट्स को लेकर आपत्तिजनक बातें कही थीं। दूसरी तरफ इसी शो में मेहमान बनकर आई एक और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा को लेकर भी एक खबर सामने आई है।
यह भी पढ़ें-- पहली बार विधायक, फिर भी हैवीवेट्स को पछाड़ क्यों रेखा गुप्ता बनीं CM?
अलाहबादिया को लेकर क्या बोले समय रैना?
स्टेज शो के दौरान समय रैना ने एक शख्स को रणवीर अलाहबादिया का हवाला देते हुए कहा 'बीयरबाइसेप्स को याद कर लेना।' इसके बाद रैना ने दर्शकों से कहा कि 'इस शो पर बहुत मौके आएंगे, जहां आपको लग सकता है कि मैं बहुत फनी कुछ बोल सकता हूं लेकिन तब बीयरबाइसेप्स को याद कर लेना।' जब प्रोग्राम खत्म हो रहा था, तो समय रैना ने कहा 'शायद समय खराब चल रहा है मेरा, पर याद रखना दोस्तों, मैं समय हूं।'
क्या थे फैंस के रिएक्शन?
बहुत से फैंस ने सोशल मीडिया पर भावुकता भरी पोस्ट करते हुए कहा है कि इतने विवादों से घिरने के बाद भी, इतनी विषम परिस्थितियों में भी जिस तरीके से समय रैना ने सभी को दो घंटे लगातार हसाया है, ऐसा बहुत कम ही लोग कर सकते हैं। लोग समय रैना के आत्मबल की सराहना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर दर्जनों यूजर्स ने शो को चलने देने की मांग की है। एक यूजर शुभम दत्ता ने समय रैना के बारे में लिखा, 'शो को जारी रहने देना चाहिए।'
इसके बाद उन्होंने अपना तजुर्बा शेयर किया। एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'पहली बार मैंने 25 साल के लड़के को देखा कि वह बहुत ज्यादा मानसिक दबाव से गुजर रहा है। उसकी आंख के नीचे काले धब्बे हैं, चेहरा उतरा हुआ है, बाल बिखरे हुए, धूल भरी हूडी पहन कर आया। उसने माइक पर आते ही कहा- मेरे वकील को फीस देने के लिए शुक्रिया?'
यह भी पढ़ेंः नेटवर्थ, राजनीतिक सफर, दिल्ली की अगली CM रेखा गुप्ता के बारे में सबकुछ
अपूर्वा मखीजा ने किया अपने दोस्तों को अनफॉलो
इसी बीच समय रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में मेहमान बनकर आई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा को लेकर भी एक खबर सामने आई है। जहां अपूर्वा मखीजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तकरीबन 1500 अकाउंट्स को अनफॉलो कर दिया है। जिन्हें वह पहले फॉलो करती थीं। अब वह किसी को भी फॉलो नहीं कर रही हैं। उन्होंने अपने करीबी दोस्तों और क्रिएटर्स Rida Tharana और Sufi Motiwala को भी अनफॉलो कर दिया है। जिससे दावा किया जा रहा है कि विवाद का असर इनकी दोस्ती पर भी पड़ा है।