क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'पाताल लोक 2' अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई है। सीरीज को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। 'पाताल लोक' का दूसरा सीजन पिछले महीने स्ट्रीम हुआ था। इस सीरीज के पहले सीजन ने जयदीप अहलावत को रातोंरात स्टारडम दिला दिया। उन्होंने सीरीज में हाथीराम चौधरी का किरदार निभाया था।
सीरीज के दूसरे पार्ट में भी जयदीप पुलिस ऑफिसर हाथीराम चौधरी के कैरेक्टर में नजर आए। अपनी दमदार एक्टिंग से उन्होंने दर्शकों के दिल में अमिट छाप छोड़ दी हैं। फैंस इस सीरीज से जुड़ी जानकारी जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं।
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड पर किसका कंट्रोल, सोहम शाह ने बताया क्यों पिछड़ी इंडस्ट्री
जयदीप ने 'पाताल लोक 2' के लिए ली कितनी फीस?
रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि 'पाताल लोक 2' के लिए जयदीप ने अपनी फीस 50 गुना ज्यादा बढ़ा दी। उन्होंने 'पाताल लोक' सीजन 1 के लिए 40 लाख रुपये लिए थे। इस सीरीज के दूसरे पार्ट के लिए उन्होंने 20 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। इस पर जयदीप ने अपना जवाब दिया।
जयदीप ने कहा, 'अरे यार इतना था तो मुझे बता तो देते। मैं कुछ कर लेता इन पैसों का। हैं कहा ये पैसे, गया कहां'? उनके इस जवाब ने बता दिया कि ये खबर फर्जी है। पाताल लोक अभिनेता एफटीआईआई से पढ़ें हैं। उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि आज भी वह अपने क्लासमेंट्स के साथ जुड़े हैं।
ये भी पढ़ें- 'मुझे क्रिमिनल क्यों माना जा रहा', एक्स वाइफ संग तलाक पर बोले नागा
जयदीप के क्लासमेट राजकुमार राव, सनी हिंदूजा, विजय वर्मा हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी की अपनी एक जर्नी है। हमने 20 साल पहले इंस्टीट्यूट ज्वाइन किया था। हम जब भी मिलते हैं वहीं कॉलेज के जोन में चले जाते हैं। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो जयदीप सौफ अली खान के साथ 'द ज्वैल थीफ' में नजर आएंगे। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। दोनों स्टार्स को साथ में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेंड हैं।