अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' इस पिछले साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इस फिल्म की कमाई के साथ- साथ विवादों ने भी खूब सुर्खियों बटोरी। भगदड़ मामले के बाद फिल्म के निर्माताओं के ऑफिस और घर पर छापेमारी हुई। इस खबर को जानने के बाद फैंस को झटका लगा। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मंगलवार को प्रोड्यूसर दिल राजू, यलमनचिली रविशंकर और नवीन यरनेनी के ऑफिस और घर पर छापेमारी की।
इन प्रोड्यूसर्स ने हाल ही में 'गेम चेंजर' और 'पुष्पा 2: द रूल' जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। सूत्रों ने बताया कि ये छापेमारी हैदराबाद के 8 अलग-अलग जगहों पर हुई जिनमें इन निर्माताओं के घर, ऑफिस और ऑनलाइन पोर्टल शामिल है।
ये भी पढ़ें- 3 साल से क्यों लटकी है दिलजीत की Panjab 95, अब विदेश में भी टली रिलीज
दिल राजू के ऑफिस-घर पर हुई छापेमारी
दिल राजू का असली नाम वेलमकुचा वेंकट रमण रेड्डी है जो तेलुगू फिल्मों के प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर हैं। वह श्री वेंकटेंश्वर क्रिएशन्स के मालिक हैं। राज्य सरकार ने हाल ही में उन्हें तेलगांना फिल्म विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया है। रवि और नवीन माइथरी मूवी मेकर्स के मालिक हैं।
दिल राजू ने इन बिग बजट फिल्मों का किया निर्माण
ये छापेमारी वेंकटेश स्टारर 'संक्रांतिकी वास्तुनम' और अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' की सफलता के बाद हुई है। राजू ने हाल ही में राम चरण की 'गेम चेंजर; का निर्माण किया। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है। ये तीनों ही बिग बजट फिल्में हैं। सोर्स के मुताबिक, ये छापेमारी टैक्स चीरी की वजह से हुई है लेकिन अभी आईटी विभाग की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
ये भी पढ़ें- 'जिस तरह से परिवार को बचाया', अक्षय ने की सैफ की हिम्मत की तारीफ
जानें इन तीनों फिल्मों ने कितना कमाया
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, 'पुष्पा 2' ने भारत में 1228. 25 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1734.65 करोड़ की कमाई की है। ये फिल्म पिछले साल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 10 जनवरी को 'गेम चेंजर' रिलीज हुई थी। फिल्म ने भारत में 125.4 करोड़ की कमाई की है और वर्ल्डवाइड 179.55 करोड़ का बिजनेस किया है। वेंकटेश की 'संक्रांतिकी वास्तुनम' ने भारत में 122.78 करोड़ का बिजनेस किया है। ये फिल्म 14 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।