सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म 'जाट' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है। यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के कुछ दिनों बाद फिल्म को लेकर विवाद हो रहा था। विवाद बढ़ने के बाद सनी देओल, रणदीप हुड्डा समेत 3 लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई थी। अब इस विवाद पर फिल्म के निर्देशक ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
गोपीचंद ने 'जाट' के उस सीन को लेकर बात जिस पर विवाद हो रहा है। उन्होंने कहा, 'सेंसर बोर्ड ने ट्रेलर में किसी तरह का कोई कट लगाने के लिए नहीं कहा था लेकिन बाद में चर्च वाले सीन के बैकग्राउंड को ब्लर करने के लिए कहा था। यह लोगों के विरोध करने से पहले ही बदल गया था। अगर कोई फिल्म सुपरहिट हो तो चाहेगा कि इस ज्यादा से ज्यादा लोग उसे देखें। कोई भी फिल्म मेकर किसी भी दर्शक या समुदाय के लोगों को ठेस पहुंचाने की कोशिश नहीं करेगा। हम चाहेंगे कि वे एंटरटेन हो'।
ये भी पढ़ें- 'ब्राह्मणों पर पेशाब...', अनुराग कश्यप का वह बयान जिस पर मचा हंगामा
टीम ने फिल्म से हटाया विवादित सीन
शुक्रवार को जाट की टीम ने कहा था कि फिल्म से उस सीन को हटा दिया गया है। टीम ने बयान जारी करते हुए लिखा था, हम किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते हैं। एक सीन को लेकर काफी विवाद हो रहा था। अब हमने फिल्म से उस सीन को हटा दिया है। हमारा उद्देश्य कभी भी लोगों को भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। हमें इस बात के लिए बेहद खेद हैं और हमने इस सीन को हटा दिया है। हम आप सभी से माफी मांगना चाहते हैं जिनकी भावनाएं हमारी वजह से आहत हुई है।
शिकायतकर्ता ने कहा था कि जाट फिल्म में एक सीन जिसमें जीसस क्राइस्ट का अपमान किया गया है और इससे इसाई धर्म के लोगों को बहुत ठेस पहुंची थी। विकल्व गोल्ड ने जलंधर कैटोनमेंट पुलिस स्टेशन में सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार, निर्देशक गोपीचंद और माइत्री मूवी मेकर्स नवीन कुमार के खिलाफ सेक्शन 299 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई थी।
ये भी पढ़ें- पहले ही दिन सुस्त पड़ी अक्षय की 'केसरी 2', 'जाट' का नहीं टूटा रिकॉर्ड
जाट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'जाट' ने बॉक्स ऑफिस पर 66. 26 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो गए हैं। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी देओल की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं।