ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कई स्टार्स को बॉलीवुड में चमकने का मौका दिया। इस लिस्ट में जयदीप अहलावत से लेकर विजय वर्मा तक का नाम शामिल है। इस समय ओटीटी पर जयदीप अपनी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'पाताल लोक 2' को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं। इसके पहले सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। दूसरा सीजन भी अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई है।
सीरीज में उन्होंने हाथीराम चौधरी का किरदार निभाया है। उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है। इंडस्ट्री में बिनी किसी गॉडफादर के अपना नाम बनाना बेहद मुश्किल है। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'पाताल लोक' से पहचान मिली। इस सीरीज के रिलीज होने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। वह जो भी किरदार निभाते हैं उसमें जान फूंक देते हैं।
ये भी पढ़ें- बिना पैसे के चलते हैं आमिर खान, आर माधवन ने बताया क्या है इसकी वजह
'पाताल लोक' के बाद जयदीप ने बंद कर दिया था फोन
जयदीप ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने 'पाताल लोक' की तो उन्हें लोगों का भरपूर प्यार मिला। इस सीरीज के रिलीज होने के बाद लोगों के इतने मैसेज और कॉल आने लगे की उन्होंने अपना कुछ दिनों के लिए फोन बंद कर दिया था क्योंकि उन्हें कभी लोगों का इतना प्यार नहीं मिला था। उन्हें समझ नहीं आ रहा था। उनसे पूछा गया कि अब 'पाताल लोक 2' के बाद भी आपको मैसेज और कॉल आएंगे तो क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि अब मुझे आदत हो गई है। मुझे लोगों का और प्यार चाहिए।
ये भी पढ़ें- मां बनने के बाद रैंप वॉक पर दिखीं दीपिका, रेखा से क्यों हुई तुलना
जयदीप का फिल्मी करियर
जयदीप फौज में भर्ती होना चाहते थे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। 2010 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'खट्टा मीठा' से हुई थी। उन्हें फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' मूवी के बाद नोटिस किया गया। कमल हासन की फिल्म 'विश्वरूपम' की वजह से वह पॉपुलर हुए थे। 'रईस', 'राजी', 'लास्ट स्टोरी' और 'बागी 3' समेत कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।